बुधवार सुबह से रूम पर नहीं लौटा था नयन, तो दोस्तों ने सोशल मीडिया पर शेयर की जानकारी
Advertisement
भोपाल के डैम में मिला भागलपुर के रहनेवाले इंजीनियरिंग छात्र का शव
बुधवार सुबह से रूम पर नहीं लौटा था नयन, तो दोस्तों ने सोशल मीडिया पर शेयर की जानकारी भागलपुर : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित हथाईखेड़ा डैम में गुरुवार दोपहर टीआइटी (टेक्नोक्रेट इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) में पढ़ने वाले भागलपुर के आदमपुर के रहने वाले छात्र नयन भारद्वाज का शव मिला. शव दिखने की सूचना के […]
भागलपुर : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित हथाईखेड़ा डैम में गुरुवार दोपहर टीआइटी (टेक्नोक्रेट इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) में पढ़ने वाले भागलपुर के आदमपुर के रहने वाले छात्र नयन भारद्वाज का शव मिला. शव दिखने की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को झील से निकाला.
शव की शिनाख्त भागलपुर के रहने वाले जितेंद्र भारद्वाज के पुत्र नयन भारद्वाज के रूप में हुई. हालांकि अभी तक मौत के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है. इधर, भागलपुर में रह रहे पिता व अन्य परिजनों को इस बात की जानकारी मिलने के बाद वे लोग देर रात ही ट्रेन से भोपाल के लिए रवाना हो गये.
फाइनल ईयर का छात्र था नयन : जानकारी के अनुसार नयन भागलपुर के सेंट जोसेफ स्कूल का पूर्ववर्ती छात्र रह चुका है. वह भोपाल के टेक्नोक्रेट इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में इंजीनियरिंग के इलेक्ट्रोनिक्स कम्यूनिकेशन स्ट्रीम के फाइनल ईयर का छात्र था. भोपाल के अयोध्या बाइपास के छत्तीसगढ़ कॉलोनी में किराये पर फ्लैट लेकर रह रहा था. नयन बुधवार से अपने कमरे से लापता था.
इसके बाद उसके रूममेट और भागलपुर में रह रहे परिजनों ने नयन की एक फोटो के साथ उसकी जानकारी प्राप्त करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. इसके बाद गुरुवार को कॉलेज के ही पास आनंदनगर स्थित हताईखेड़ा डैम से उसका शव मिला. पिता ने बताया कि नयन उनका होनहार बच्चा था, लेकिन नियती ने उनसे उनका बेटा छीन लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement