भागलपुर : आकाशवाणी भागलपुर महापर्व छठ के प्रात:कालीन अर्घदान का आंखों देखा हाल प्रसारित करेगा. रविवार को प्रात: पांच बजे से 06:30 तक लंच घाट बरारी भागलपुर व मां तारा मंदिर घाट बांका से आकाशवाणी भागलपुर के मीडियम वेब 205.76 मी- 1458 किलो हर्ट्ज पर सुन सकते हैं.
इसे न्यूज अॉन एआइआर एप पर भी एआइआर पटना से मोबाइल सेट पर सुना जा सकता है. आंखों देखा हाल लांच घाट बरारी भागलपुर से डॉ विजय कुमार मिश्र (वरीय उद्घोषक) व मिलिंद गुंजन (आकस्मिक समानुदेशिती) व मां तारा मंदिर घाट बांका से विजय आनंद द्वारा बारी-बारी से सुनाया जायेगा. जानकारी कार्यक्रम अधिशासी मनीष कुमार ठाकुर ने दी.