Advertisement
भागलपुर : 16 में से 14 प्रखंड बाढ़ की चपेट में, 2.24 लाख लोग प्रभावित
आफत की बारिश : दीवार ढहने की घटना में प्रत्येक मृतक के परिजन को दिये जायेंगे चार लाख रुपये : डीएम भागलपुर : जिले के 16 में से 14 प्रखंड के 95 पंचायत बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं. लगातार हो रही बारिश से स्थिति भयावह होती जा रही है. बारिश थमने के बाद […]
आफत की बारिश : दीवार ढहने की घटना में प्रत्येक मृतक के परिजन को दिये जायेंगे चार लाख रुपये : डीएम
भागलपुर : जिले के 16 में से 14 प्रखंड के 95 पंचायत बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं. लगातार हो रही बारिश से स्थिति भयावह होती जा रही है. बारिश थमने के बाद राहत मिलने के आसार हैं. गंगा का जलस्तर ठहरा हुआ है.
इसमें बढ़ोतरी नहीं हो रही है. लगातार बारिश से करीब पांच फीट नीचे तक मिट्टी गीली हो गयी है. इससे शहर में तीन अलग-अलग जगहों पर दीवारें ढहने से छह लोगों की मौत हो गयी है. प्रत्येक मृतक के परिजन को चार लाख रुपये दिये जायेंगे. ये बातें रविवार को डीआरडीए सभागार में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में डीएम प्रणव कुमार ने कहीं. इससे पहले उन्होंने पंचायतों के मुखिया के साथ बैठक की और बाढ़ राहत में पदाधिकारियों के साथ समन्वय बनाने को कहा.
डीएम ने कहा कि जिले में विभिन्न शिविरों के पास 25 नये चापाकल गड़वाये गये हैं. 56 शौचालय बनवाये गये हैं. 20 टैंकर पानी उपलब्ध कराये जा रहे हैं.
चार मोबाइल टॉयलेट भी दिये गये हैं. कुछ जगहों से यह सूचना मिल रही थी कि चापाकल डूब जाने से पानी की दिक्कत हुई है. इनमें कुछ चापाकलों की ऊंचाई बढ़ा दी गयी है, ताकि लोग पानी ले सकें. जिला स्तर से विभिन्न पदाधिकारियों को प्रखंडों की निगरानी के लिए तैनात किया गया है. शहर की स्थिति की रिपोर्ट नगर आयुक्त से मांगी गयी है.
स्कूल बंद, खुले रहेंगे आंगनबाड़ी केंद्र: डीएम ने कहा कि वर्तमान में जारी भारी वर्षा के कारण मौसम विज्ञान विभाग, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, भारत सरकार ने भागलपुर को रेड जोन में रखा है. इस कारण सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी सरकारी व निजी स्कूल बंद रहेंगे, जबकि आंगनबाड़ी केंद्र खुले रहेंगे.
एनएच-80 पर आवाजाही के लिए हो रही उगाही
सबौर. एनएच-80 सबौर से घोघा के बीच जगह-जगह जलमग्न व ध्वस्त हो जाने से आवागमन बाधित है. सरकारी स्तर पर नाव की पर्याप्त व्यवस्था न होने के कारण प्राइवेट नाव संचालक लोगों से मनमाना किराया वसूल रहे हैं. मसाढ़ू के बीच कटाव स्थल के पास स्थानीय लोग गाड़ी पार करा रहे.
भागलपुर टू कहलगांव : बाढ़ में गांव-घर की डूबी 53 सड़कें, रास्ता बंद, 6.72 करोड़ से ज्यादा का नुकसान
भागलपुर : बाढ़ के प्रकोप से भागलपुर से लेकर कहलगांव तक में गांव-घर की 53 ग्रामीण सड़कें पूरी तरह से डूब गयी हैं और रास्ता बंद हो गया है. यह आकलन ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल, भागलपुर व कहलगांव ने संयुक्त रूप से किया है. बाढ़ में डूबने वाली सड़कों में भागलपुर डिवीजन की 23 एवं कहलगांव डिवीजन में 30 सड़कें हैं, जिसकी लंबाई प्रति सड़क डेढ़ किमी के हिसाब 84 किमी बतायी जाती है. इससे आठ लाख रुपये प्रति किमी के हिसाब से 6.72 करोड़ की क्षति पहुंची है.
डूबने वाली सड़कों की संख्या अभी और बढ़ेंगी: बाढ़ में डूबने वाली सड़कों की संख्या अभी और बढ़ेंगी. दरअसल, गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है और रोजाना नये इलाकों में पानी का फैलाव हो रहा है. इंजीनियरों के अनुसार पानी का फैलाव भागलपुर से कहलगांव के बीच ज्यादा हो रहा है.
अभी तक की रिपोर्ट के अनुसार बाढ़ में 53 ग्रामीण सड़कें डूबी हैं और इससे करीब 6.72 करोड़ की क्षति हुई है. वास्तविक आकलन बाढ़ का पानी उतरने पर लगेगा. बाढ़ का पानी जब उतरेगा, तो क्षतिग्रस्त सड़कों को रिस्टोर किया जायेगा.
राम मनोहर ठाकुर, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल, भागलपुर
हॉस्टल में घुसा भैरवा तालाब का पानी
भागलपुर : लगातार पांच दिनों से हो रही बारिश से तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय का भैरवा तालाब उफना गया है. तालाब का पानी सड़क पर बहने लगा है.
पीजी व कॉलेज के छात्रावास, मारवाड़ी कॉलेज के पुरुष छात्रावास में बाढ़ का पानी घुस गया है. ऐसे में छात्रों की परेशानी बढ़ गयी है. पढ़ाई से लेकर भोजन तक पर आफत है. छात्र जग, ग्लास, थाली से कमरे का पानी निकालने में जुटे रहे. छात्रों ने बताया कि पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं.
भोजन पर भी आफत है. टीएनबी कॉलेज स्थित कल्याण छात्रावास, पीजी पुरुष छात्रावास संख्या एक के कैंपस, ग्राउंड फ्लोर में बाढ़ का पानी घुस गया है. छात्रावास की छत व दीवार से प्लास्टर गिरने लगा है. छात्रों में आक्रोश है. छात्र राजद विवि के अध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि महिला व पुरुष छात्रावास में बाढ़ का पानी घुसने से छात्रों को रहना मुश्किल हो गया है.
आम का पेड़ गिरने से विवि गेस्ट हाउस की दीवार गिरी: टीएमबीयू गेस्ट हाउस कैंपस स्थित आम का पेड़ शनिवार को जड़ से उखड़ गया. पेड़ गेस्ट हाउस की दीवार तोड़ते हुए सड़क पर गिर पड़ा. जिससे बिजली खंभे में लगे बिजली के तार टूट कर जमीन पर गिर पड़े. स्थानीय लोगों की मदद से बिजली सप्लाई बंद कराया. घटना से मारवाड़ी कॉलेज जाने वाले रास्ते करीब तीन घंटे बाधित रहे.
10 रुपये में टीएमबीयू व दियारा की सैर
भागलपुर : बाढ़ से लोग त्रस्त हैं. वहीं छात्र-छात्राएं बाढ़ के पानी में सैर-सपाटा करने में मस्त है. नाव चलाने वाले 10 रुपये में छात्र-छात्राओं को विवि कैंपस से दियारा क्षेत्र का भ्रमण करा रहे हैं. रविवार को बड़ी संख्या में शहर के अलग-अलग हिस्से से लोग नाव से घुमने के लिए विवि पहुंचे थे.
नाव चला पेट पाल रहे : दियारा पार के कुछ लोग रोजाना मछली मार पेट पालते थे. बाढ़ से काम बदल लिया है. ऐसे लोग नाव चला जीवन यापन कर रहे हैं. दियारा के सुरेश मंडल, बहादुर मंडल आदि अब नाव चला गुजारा कर रहे हैं.
एक नजर में
प्रतिकुलपति, डीएसडब्ल्यू सहित कई शिक्षकों के सरकारी मकान के ग्राउंड फ्लोर तक पानी प्रवेश किया
टीएमबीयू छात्रावास में घुसा पानी
सीनेट हॉल में पहुंचा पानी
विवि अस्पताल कैंपस जलस्तर बढ़ा
गेस्ट हाउस कैंपस में पानी पहुंचा
टीएनबी-मारवाड़ी हॉस्टल पहुंचा पानी
दो शिविर में 24 घंटे डॉक्टर की तैनाती
भागलपुर : जिले में बाढ़ प्रभावितों के लिए कुल 14 हेल्थ कैंप स्वास्थ्य विभाग ने लगाया है. यहां दवा की कोई कमी नहीं है. टिल्हा कोठी और महाशय ड्याेढ़ी में चौबीसों घंटे डॉक्टरों की ड्यूटी है. बाकी जगह पर अनुभवी एएनएम ने मोर्चा संभाला हुआ है. बाकी जगहों पर डॉक्टर विजिट कर रहे हैं.
शिविर में अगर किसी मरीज की तबीयत खराब होती है, तो उनका इलाज करने के लिए डॉक्टर को तुरंत एंबुलेंस से भेजा जाता है. गंभीर होने पर उनको एंबुलेंस से नजदीकी पीएचसी भेजा जा रहा है. सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार सिंह ने बताया कि जिले में 16 प्रखंड है इसमें 15 जगहों पर बाढ़ आ चुका है.
भीषण बारिश की वजह से आयी बाढ़ में भागलपुर में भी स्थिति बेहद खराब है. दीवार ढहने कई लोगों की मौत हुई है. मेरी पूरी संवेदना प्रभावित परिवार के साथ है. हालात जल्द से जल्द ठीक होने की उम्मीद करता हूं.
सैयद शाहनवाज हुसैन, राष्ट्रीय प्रवक्त, भाजपा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement