कहलगांव/ भागलपुर: बुद्धूचक थाना क्षेत्र के बुद्धूचक से मौल टोला सोनूचक कचहरिया के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बन रही सड़क के चल रहे निर्माण कार्य के दौरान गुरुवार को पूवाह्न् लगभग 11 बजे हॉट मिक्स प्लांट की टंकी में अचानक आग लग गयी. आग की लपटों में झुलस कर छह मजदूर जख्मी हो गये. घायलों में नकुल पासवान, बुद्धू सिंह, नीरज यादव, केतर तूरी, नुनुलाल यादव और गंगा यादव हैं.
मजदूरों ने बताया कि सड़क निर्माण के लिए अलकतरा को गरम किया जा रहा था. गरम करने में डीजल की जगह केरोसिन का प्रयोग किये जाने से आग भभक उठा, जिससे मजदूर जख्मी हो गये. बुद्धूचक से मौलटोला सोनूचक कचहरिया के बीच शिवाजी टोला बगीचा के समीप सड़क निर्माण का काम हो रहा था. वहीं टेंट लगा कर मजदूर रहते थे. मिनी हॉट मिक्स प्लांट में गिट्टी तथा कोलतार मिलाया जा रहा था. मशीन के चालू अवस्था में टंकी खोल कर तेल डाला जा रहा था. इसी क्रम में टंकी में आग लग गयी.
अगल-बगल काम कर रहे छह मजदूर आग की चपेट में आ गये. संघों को कहलगांव अनुमंडल अस्पताल भेजा गया जहां से गंभीर रूप से घायल नकुल पासवान, बुद्धू सिंह, नीरज यादव तथा केतर तूरी को भागलपुर रेफर कर दिया गया. बुद्धूचक थाना को इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घटना का जायजा लिया. वहां काम बंद था. घायलों के साथी मजदूर गमगीन थे. बना हुआ खाना यूं ही पड़ा था. चूंकि अधिकांश मजदूर बाहर के थे इसलिए उनके परिजनों को सूचना दे दी गयी.