35 वर्षो से गैंगवार को लेकर सुर्खियों में रहा बबरगंज थाना क्षेत्र का हुसैनबाद मोहल्ला एक बार फिर चर्चा में है. बुधवार को मोहल्ले में रंगदारों ने जम कर उपद्रव मचाया. मवेशी व्यवसायी को मारपीट कर घायल कर दिया. उनके बचाव में जो आये, उन्हें भी रंगदारों नहीं बख्शा.आक्रोशित लोगों ने एक रंगदार को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. गिरफ्तारी से भड़के रंगदार के साथियों ने कुरैशी टोला पर हमला बोल दिया. मोहल्ले में जो जहां मिला, उसे मारना-पीटना शुरू कर दिया. मोहल्लेवासियों ने विरोध किया तो रंगदार दनादन फायरिंग और रोड़ेबाजी करने लगे. इससे कुरैशी टोला और मिस्त्री टोला में तनाव पैदा हो गया. पुलिस की निष्क्रियता पर मोहल्लेवासियों ने खुद मोरचा संभाल लिया. हॉकी स्टकी, लाठी-डंडा लेकर रंगदारों के पीछे दौड़ पड़े. हालांकि पुलिस की सूझ-बूझ से दोनों पक्ष आपस में भिड़ने से बच गये. मौके पर पुलिस व रैफ ने फ्लैग मार्च भी किया.
भागलपुर: बबरगंज थाना क्षेत्र के हुसैनबाद मोहल्ले में बुधवार को नौशाद-फिरोज गैंग के रंगदारों ने जम कर उपद्रव मचाया. फेंकू मियां की हत्या का आरोपी रहा मो डैनी (फिलहाल जेल में बंद) के पुत्र रेहान ने मवेशी व्यवसायी सोनू कुरैशी (कुरैशी टोला, हुसैनाबाद) से 20 हजार की रंगदारी मांगी. पैसे नहीं देने पर रेहान और उसके गुर्गो ने उनके सिर पर कोल्ड ड्रिंक्स की बोतल फोड़ दी. इसमें सोनू घायल हो गये. सोनू के बचाव में आये उनके भाई अहमद व दिलशाद कुरैशी को भी रंगदारों ने पिस्टल की बट से मार कर घायल कर दिया.
आक्रोशित लोगों ने एक रंगदार मो मोनू को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. मोनू की गिरफ्तारी से आक्रोशित उसके गैंग के गुर्गो ने कुरैशी टोला पर हमला बोल दिया. मोहल्ले में जो जहां मिला, उसे मारना-पीटना शुरू कर दिया. बस्तीवासियों ने विरोध किया तो रंगदार दनादन फायरिंग और रोड़ेबाजी करने लगे. रंगदारों ने एक 10 वर्षीय बच्चे फैयाज को भी बट से मार कर उसका सिर फोड़ दिया और उसे जमीन पर पटक दिया. जेएलएनएमसीएच में फैयाज की हालत नाजुक बनी है. मारपीट में चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं, जबकि एक दर्जन से अधिक चोटिल हैं. घटना के बाद कुरैशी व मिस्त्री टोला में तनाव की स्थिति बन गयी है. इलाके में शांति बहाली के लिए पुलिस व रैफ के जवानों ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च किया. फिलहाल मोहल्ले में पुलिस कैंप कर रही है.
उतरे सड़क पर
घटना के बाद कुरैशी टोला के लोगों का आक्रोश भड़क उठा. रंगदारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हुसैबानाद में बौंसी मुख्य सड़क को एक घंटे तक लोगों ने जाम कर दिया. सूचना पाकर शहर के सभी थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. पुलिस की ढीले रवैये से आजिज होकर बस्तीवासी स्वयं हाथ में लाठी-डंडा लेकर रंगदारों को सबक सिखाने के लिए घरों से निकल पड़े. पुलिस के सामने ही रंगदार हाथ में बम लेकर लोगों को डरा-धमका रहे थे. हालांकि पुलिस ने बस्तीवासियों को कानून हाथ में लेने से मना किया. बाद में पुलिस के तेवर देख सारे रंगदार अपने-अपने घर छोड़ कर भाग गये.
रेहान, अफसर समेत आठ के खिलाफ प्राथमिकी
मारपीट-फायरिंग, रोड़ेबाजी व रंगदारी की मांग को लेकर घायल व्यवसायी सोनू कुरैशी के बयान पर बबरगंज थाने में आठ युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इसमें मो रेहान, अफसर, मोनू, मिन्नत, कलाम, ग्यास्ता, सकरू व विट्टू को आरोपी बनाया गया है. पुलिस ने एक आरोपी मो मोनू को पकड़ लिया है. जख्मी व्यवसायी के मुताबिक मारपीट के दौरान रंगदारों ने मो अहमद (घायल व्यवसायी का भाई) से पांच हजार रुपये व मोबाइल भी छीन लिया. फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने रैफ के सहयोग से छापेमारी की, लेकिन कोई नहीं मिला.
मेरे बेटे को फंसाया गया : बीबी अंसारी
रेहान की मां बीबी अंसारी ने कहा कि उनके बेटे को इस मामले में फंसाया गया है. रंगदारी व फायरिंग का कोई मामला नहीं है. दरअसल, मिस्त्री टोला व कसाई टोला में बच्चे-बच्चे की लड़ाई है. इस बात को तूल दे दिया गया है. उल्टे मेरे पक्ष के लोगों के साथ मारपीट की गयी. सीमा का पैर चोटिल हो गया.