भागलपुर: गुरुवार दोपहर साढ़े तीन बजे कोर्ट हाजत में एक युवक ने जबरन घुसने का प्रयास किया. मौके पर तैनात सिपाही दिनेश कुमार ने युवक को रोका तो उसने सिपाही के साथ मारपीट की. यही नहीं, उसने सिपाही का राइफल पकड़ गोली मारने की धमकी भी दी.
मौके पर तैनात सिपाही और कोर्ट हाजत प्रभारी एएसआइ पीके वर्मा ने युवक को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी का नाम पप्पू साह है, जो चर्चित अपराधी रहा है. पप्पू पर एक दर्जन से अधिक सं™ोय अपराध का मामला दर्ज है. एक माह पूर्व ही पप्पू जेल से निकला था. वह मंदरोजा मोहल्ला के, तातारपुर थाना क्षेत्र निवासी स्वर्ण व्यवसायी अशोक कुमार साह का पुत्र है. सिपाही दिनेश के बयान पर पप्पू के खिलाफ आदमपुर थाना में मामला दर्ज किया गया है.
बिना कुछ कहे सुने हाजत की ओर बढ़ने लगा
सिपाही दिनेश ने बताया कि पप्पू अचानक कोर्ट हाजत गेट पर आया और बिना कुछ कहे, सुने हाजत की ओर बढ़ने लगा. मना करने पर हाथापाई पर उतर आया और गोली मारने की धमकी दे डाली. वह कोर्ट में बंद अपने साथी अमित साह से मिलने हाजत में घुसना चाह रहा था. सिपाही ने बार-बार मना किया कि यह प्रतिबंधित क्षेत्र है. यहां कोई मिल नहीं सकता है. इसके बाद भी पप्पू सिपाही पर दबाव बना रहा था.
खाना देने जा रहे थे : पप्पू
आरोपी पप्पू का कहना है कि वह अपने साथी अमित साह को खाना देने हाजत जा रहा था. लेकिन पुलिसवालों ने उसे रोक दिया. अमित की पत्नी ने उसे खाना देने के लिए बुलाया था. वह फास्ट ट्रैक कोर्ट से हाजिरी लगा कर निकला था. हालांकि हाजत में बिना जांच किये खाना देने का प्रावधान नहीं है.