भागलपुर: कटोरिया बाजार की महिला पंचायत समिति सदस्य खुशबू गुप्ता (35) सोमवार तड़के अपने घर में रहस्यमय तरीके से जल गयी. उनका पचास प्रतिशत शरीर आग से झुलस गया. बीच-बचाव में खुशबू के पति पंकज गुप्ता का भी हाथ जल गया. बांका सदर अस्पताल से खुशबू को बेहतर इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच भागलपुर रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत नाजुक बतायी है.
2007 में खुशबू और पंकज की शादी हुई थी. दोनों से दो बच्चे भी हैं. खुशबू का मायका रजौन बाजार में है और उनके पिता अशोक साह की रजौन थाना के पास मिठाई की दुकान है.
लालटेन से जली : खुशबू ने बताया कि रात में कटोरिया की ओर से कृष्णा बम गुजरने वाली थी. बच्चों को लेकर कृष्णा बम के दर्शन करने गये थे. लौटने में सुबह करीब तीन बज गये. घर आकर सोयी. तभी अचानक लालटेन के गिर जाने से आग पकड़ गया. चिल्लाने की आवाज सुन कर पति पंकज गुप्ता पहुंचे तो खुशबू बुरी तरह से जल गयी थी.
खुशबू को जलाया गया है
खुशबू के पिता अशोक साह का आरोप है कि उनकी बेटी को उनके दामाद ने जला दिया है. अशोक के मुताबिक दामाद पंकज हमेशा खुशबू को प्रताड़ित करता था. 9 अप्रैल 2014 को लिखित एग्रीमेंट कर पंकज विदाई करा कर खुशबू को कटोरिया लेकर आया था. अशोक का आरोप है कि उनके दामाद का किसी अन्य लड़की से अवैध संबंध है. इसका खुशबू विरोध करती है. इस कारण उसे जान मारने की नीयत से जला दिया गया.
जलाता तो इलाज के लिए क्यों लेकर आता
खुशबू के पति पंकज ने सारेआरोपों को निराधार बताया है. उनका कहना है कि अगर मैं अपनी पत्नी को जान मारने की नीयत से जलाता तो इलाज के लिए पहले बांका और बाद में उसे भागलपुर लेकर क्यों आता.
मजिस्ट्रेट के समक्ष होगा बयान
पुलिस इस मामले में झुलसी खुशबू का मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान करवाने की तैयारी कर रही है. अस्पताल की ओर से मामले की जानकारी बरारी पुलिस को दी गयी है. मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में खुशबू का बयान दर्ज होगा. उस बयान में खुशबू जो कहेगी, उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी.