11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राख होने से बचा महावीर टावर

भागलपुर : कोतवाली थाना के सामने गौशाला रोड में शनिवार को महावीर टावर खाक होने से बच गया. बिल्डिंग के बेसमेंट में आग लग गयी. बेसमेंट में कार पार्किग है. आग लगने से पार्किग में रखी बलिनो कार बुरी तरह जल गयी. आग से पूरी बिल्डिंग में अफरा-तफरी मच गयी. लोग अपने-अपने घरों से बाहर […]

भागलपुर : कोतवाली थाना के सामने गौशाला रोड में शनिवार को महावीर टावर खाक होने से बच गया. बिल्डिंग के बेसमेंट में आग लग गयी. बेसमेंट में कार पार्किग है. आग लगने से पार्किग में रखी बलिनो कार बुरी तरह जल गयी.

आग से पूरी बिल्डिंग में अफरा-तफरी मच गयी. लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आये. आधे घंटे की मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया. अगर दमकलकर्मी मौके पर नहीं पहुंचते तो बड़ी घटना घट सकती थी.

जली कार कांग्रेस नेता सह उन्नति ट्रेडर्स के मालिक मृत्युंजय सिंह की है. उनका दावा है कि उनकी कार में किसी ने आग लगायी है. इससे उन्हें करीब 7 से 8 लाख का नुकसान हुआ है. आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है. महावीर टावर रेसीडेंट सोसाइटी के अध्यक्ष एसपी झा ने कहा कि जलते सिगरेट से आग लगी है.

बिल्डिंग में नहीं था सुरक्षा उपकरण

बिल्डिंग के बेसमेंट में आग पर काबू पाने के लिए सुरक्षा उपकरण नहीं था. बेसमेंट के ऊपर ही उन्नति ट्रेडर्स की दुकान है. जहां पोर्टेबल आग रोधी उपकरण लगा है. लेकिन आग लगने के बाद कोई उस उपकरण को चलाना नहीं जानता था, इस कारण उसका उपयोग नहीं हो पाया. मृत्युंजय सिंह के पुत्र ने स्वयं दमकल विभाग में जाकर आग लगने की सूचना दी. दस मिनट के अंतराल में दमकल मौके पर पहुंच गयी और आग को बुझाने का काम शुरू कर दिया. आग गाड़ी के इंजन में पकड़ गयी थी. इस कारण कार के बोनेट को तोड़ कर कर्मियों ने आग बुझाया.

क्या-क्या बरतें सावधानी

घरों और अपार्टमेंटों में स्थायी बिजली की वायरिंग हो

निर्माण के दौरान खिड़की, वेंटीलेटर अवश्य बनवायें

घरों में पोर्टेबल आग रोधी उपकरण रखें

आग लगने पर सबसे पहले पुलिस और दमकल विभाग को फोन करें

जिस बिल्डिंग में आग लगी हो, उसे तुरंत खाली करा दें

हर तल्ले पर मोटे-मोटे अक्षरों में फायर स्टेशन का नंबर लिखे दें

आधा घंटे तक पांच परिवार रहा दहशत में

भागलपुर. महावीर टावर के बेसमेंट में आग लगने से आधे घंटे तक बिल्डिंग के पांच परिवार के 25 लोग दहशत में रहे. बेसमेंट से धुआं निकलते देख अफरा-तफरी मच गयी. अनहोनी की आशंका से लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल कर सड़क पर आ गये. सोसाइटी के अध्यक्ष ने सबसे पहले बिल्डिंग के निजी ट्रांसफारमर का स्विच ऑफ कर दिया. पहले लोगों को लगा कि एसी में आग लगी है. लेकिन बाद में कार के पास से धुआं निकलता देख लोगों का दम घुटने लगा.

बेसमेंट के भीतर मौजूद लोग भय से बाहर निकल गये. लोगों ने बताया कि कार के पास पुराना काटरून रखा हुआ था. इस पर किसी ने सिगरेट या बीड़ी पीकर फेंक दिया. इस कारण काटरून में आग लग गयी. बाद में वह आग कार में लग गयी. बेसमेंट से धुआं निकलते देख पड़ोस के शंकर जैन ने अपने घर से पानी का पाइप निकाल कर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की लपटें काफी तेज थी, इस कारण पानी से कोई असर नहीं हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें