सबौर : गर्मी से गुरुवार को भी आमलोग परेशान रहे. सुबह 2.2 एमएम वर्षा के बाद राहत मिली, लेकिन दिन चढ़ते ही पारा चढ़ता गया. शुक्रवार को भी छिटपुट वर्षा होने का अनुमान है.
बुधवार की तुलना में न्यूनतम तापमान में 0.8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई, जबकि अधिकतम तापमान में चार डिग्री सेल्सियस का बढ़ोतरी दर्ज की गयी. गुरुवार को न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस, जबकि अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहा. आर्द्रता 68 प्रतिशत व पूर्वी हवा 5.2 किलोमीटर की रफ्तार से बही.