Advertisement
नेताओं के भोंपू का शोर थमा, कल आपकी बारी
अजीत तीसरे चरण में अलग-अलग पार्टियों के स्टार प्रचारकों ने कीं 80 से अधिक सभाएं चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद पार्टियों के स्टार प्रचारक भी अब चौथे चरण के प्रचार में जुट गये भागलपुर : चुनाव प्रचार खत्म हो गया है. तीसरे चरण में कोसी व सीमांचल की चार लोकसभा सीटों व एक झंझारपुर […]
अजीत
तीसरे चरण में अलग-अलग पार्टियों के स्टार प्रचारकों ने कीं 80 से अधिक सभाएं
चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद पार्टियों के स्टार प्रचारक भी अब चौथे चरण के प्रचार में जुट गये
भागलपुर : चुनाव प्रचार खत्म हो गया है. तीसरे चरण में कोसी व सीमांचल की चार लोकसभा सीटों व एक झंझारपुर सीट पर मंगलवार को मतदान होगा. प्रशासनिक तैयारी पूरी हो गयी है. मतदान सामग्री भी बूथों पर पहुंचने लगी है. चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद पार्टियों के स्टार प्रचारक भी अब चौथे चरण के प्रचार में जुट गये हैं. दूसरे चरण की चार सीटों पर प्रत्याशियों के समर्थन में स्टार प्रचारकों ने कई सभाएं की हैं.
खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मधेपुरा में कैंप किये रहे तो दूसरी ओर पीएम नरेंद्र मोदी ने अररिया व कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने सुपौल में अपने-अपने प्रत्याशी के लिए वोट मांगा. अलग-अलग पार्टियों के स्टार प्रचारकों ने 80 से अधिक सभाएं की. कई वरिष्ठ नेताओं ने अपने प्रभाव वाले क्षेत्रों में बैठकें भी कीं. लोजपा नेता चिराग पासवान का रोड शो खगड़िया में हुआ.
पिछले चुनाव में तीन सीटों पर जीता था महागठबंधन : पिछले लोकसभा चुनाव में मधेपुरा, व अररिया सीट पर राजद प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थी, जबकि सुपौल सीट पर कांग्रेस. खगड़िया सीट पर लोजपा का कब्जा रहा था.
हालांकि, इस बार दल भी बदल गये हैं, तो कुछ ने पार्टी भी बदल ली है. मधेपुरा से चुनाव लड़ रहे पप्पू यादव पिछला चुनाव राजद के टिकट पर जीते थे. शरद यादव इस बार राजद प्रत्याशी हैं. अररिया में राजद ने वर्तमान सांसद सरफराज आलम पर ही दांव लगाया है.
पीएम व राहुल की सभाओं ने भरा जोश
तीसरे चरण के प्रचार में एक ओर जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अररिया में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में सभा की तो दूसरी ओर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने सुपौल में कांग्रेस प्रत्याशी रंजीत रंजन के पक्ष में सभा की.
हालांकि दूसरे चरण का चुनाव प्रचार शुरू होने के साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मधेपुरा पहुंच गये. मधेपुरा में ही रह कर उन्होंने दूसरे और तीसरे चरण का प्रचार अभियान चलाया. कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश भी देते रहे. सीमांचल व कोसी की पांच सीट पर जदयू प्रत्याशी मैदान में थे.
तीसरे चरण में हुई सभा
नरेंद्र मोदी, पीएम 01
राहुल गांधी 01
नीतीश कुमार 18
तेजस्वी यादव 20
राजनाथ सिंह 04
सुशील मोदी 10
जीतन राम मांझी 11
रामविलास पासवान 08
उपेंद्र कुशवाहा 05
रघुवर दास 01
तीसरे चरण का चुनाव प्रचार खत्म हो गया है. बड़े नेताओं की धुआंधार सभाएं हुईं, लेकिन आम जनता से जुड़े मुद्दे लोगों की जुबान पर हैं. कोसी की बाढ़ से हर जिला प्रभावित है. कटाव से हर साल सैकड़ों घर नदी में विलीन हो जाते हैं.
मधेपुरा लोकसभा चुनाव में जर्जर एनएच का मुद्दा जोर-शोर से उठ रहा है. सत्ताधारी दल के नेताओं का कहना है कि राज्य व केंद्र सरकार ने क्षेत्र में दर्जनों पुल-पुलिये का निर्माण कराया तो सड़कों की हालत अच्छी हुई, लेकिन विपक्षी दलों का कहना है कि जितना विकास का काम होना चाहिए था, वह नहीं हुआ.
तीसरे चरण में अररिया, मधेपुरा, सुपौल्र, खगड़िया व झंझारपुर में चुनाव
मधेपुरा
मधेपुरा में एक बार फिर पलायन, सड़क और पुराने उधोग धंधा का बंद रहना प्रमुख मुद्दा बना रहा. स्थानीय स्तर पर नगर परिषद में जलजमाव की समस्या से उम्मीदवार को दो चार होना पड़ा. हालांकि बड़े नेताओं की जनसभा में आरक्षण रोस्टर, पुलवामा हमले के मुद्दे पर चर्चा हुई. आम आदमी के बीच स्थानीय व बाहरी उम्मीदवार को भी कुछ राजनीतिक दलों ने मुद्दा बनाने की कोशिश की. चुनाव में एनएच 107, 106, पलायन, सड़क, ओवरब्रिज, उद्योग की चर्चा लोगों के बीच है.
अररिया
अररिया में कई मुद्दे इस बार जोर-शोर से उठे. अररिया-गलगलिया रेल लाइन कार्य अब तक शुरू नहीं हो पाया है. पिछले कुछ दिनों से जमीन अधिग्रहण का काम शुरू हुआ है, लेकिन लोगों में इसको लेकर गुस्सा है. दिपौल विद्युत परियोजना का काम ठप है. बाढ़ व कटाव की समस्या तो है ही. इस समस्या के कारण पलायन रुक नहीं रहा है. बाढ़ को लेकर बनायी गयी महानंदा बेसिन योजना जमीन पर नहीं उतर पायी. सीमा सड़क निर्माण भी अधिग्रहण के पेंच में फंस गया.
सुपौल
कोसी में नेताओं ने कोसी के विकास, किसानों की उन्नति एवं युवाओं के रोजगार को मुद्दा बनाया. नीतीश कुमार ने सभी सभाओं में कहा कि कुशहा त्रासदी के बाद बेहतर कोसी बनाने का वादा किया था, विश्व बैंक से कर्ज लेकर यह काम किया. सुपौल पहुंचे राहुल गांधी ने भी कुशहा त्रासदी की याद दिलाते कहा कि मनमोहन सरकार ने महाआपदा घोषित कर 11 सौ करोड़ का पैकेज दिया था. उन्होंने कोसी क्षेत्र में कृषि आधारित उद्योग लगाने की भी बात की.
खगड़िया
खगड़िया लोकसभा क्षेत्र में विकास सबसे बड़ा मुद्दा है. एक ओर जहां सत्ताधारी दल किये गये विकास कार्यों से लोगों को अवगत करा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर विपक्षी पार्टियां बाढ़, कटाव सहित अन्य समस्याओं को प्रमुखता से उठा रही हैं. पलायन हो या फिर बाढ़ व कटाव का मुद्दा, इन सवालों से प्रत्याशियों को जुझना पड़ रहा है.
झंझारपुर
झंझारपुर में 17 उम्मीदवार डटे हैं. हालांकि, मुख्य मुकाबला जदयू के रामप्रीत मंडल व राजद के गुलाब यादव के बीच दिख रहा है. कुछ निर्दलीय प्रत्याशी इस मुकाबले को रोचक मोड़ देने की जुगत में हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा व जदयू अलग अलग चुनाव लड़े थे. इस बार एनडीए घटक में जदयू को यह सीट मिली है. निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पूर्व मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव चुनाव लड़ रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement