भागलपुर : विक्रमशिला समेत लंबी दूरी की ट्रेनों में यदि आप यात्रा कर रहे हैं और आपका टिकट आरएसी है, तो भी आपको अब विशेष चिंता की जरूरत नहीं है. अब आपको ऐसी ट्रेनों में बैठने के साथ ही बेड रोल की सुविधा रेलवे की आेर से उपलब्ध करवायी जायेगी. पहले आरएसी टिकट के यात्री भी कंफर्म टिकट वालों की तरह ही बेडरोल का चार्ज तो भरते थे, लेकिन उन्हें बेडरोल की सुविधा नहीं दी जाती थी.
यात्रियों की परेशानी को देख रेलवे ने अब आरएसी टिकट के यात्रियों को भी एसी श्रेणी में यात्रा के दौरान बेडरोल देने पर सहमति जतायी है. ऐसे में भागलपुर से विक्रमशिला समेत लंबी दूरी की सभी ट्रेनों में आरएसी टिकट वाले यात्रियों को सीधा फायदा होगा. यह सुविधा वर्तमान में केवल एसी कोच में कंफर्म टिकट के यात्रियों को मिल रहा है. हालांकि, पूर्व में आरएसी वालों के लिए भी यह सुविधा मिल रही थी, लेकिन इसे बंद कर दिया गया था.