21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेयर व पार्षद के अधिवक्ता ने लौटायी फाइल

भागलपुर: कांग्रेस नेता दिवेश सिंह हत्याकांड में मंगलावार को एक नया मोड़ आ गया. मामले में मेयर दीपक भुवानियां और पार्षद संजय सिन्हा की ओर से केस लड़ रहे आपराधिक मामले के वरीय अधिवक्ता कामेश्वर पांडे ने इस केस की फाइल लौटा दी और केस लड़ने से मना कर दिया. मंगलवार को ही जिला एवं […]

भागलपुर: कांग्रेस नेता दिवेश सिंह हत्याकांड में मंगलावार को एक नया मोड़ आ गया. मामले में मेयर दीपक भुवानियां और पार्षद संजय सिन्हा की ओर से केस लड़ रहे आपराधिक मामले के वरीय अधिवक्ता कामेश्वर पांडे ने इस केस की फाइल लौटा दी और केस लड़ने से मना कर दिया.

मंगलवार को ही जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में दोनों के अग्रिम जमानत आवेदन पर सुनवाई होनी थी. वरीय अधिवक्ता श्री पांडे ने कहा कि बार की मर्यादा को देखते हुए यह फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि इस केस को वे लड़ते आ रहे थे और उन्हें विश्वास था कि मेयर व पार्षद निदरेष साबित होते, लेकिन इस केस में जूनियर ही निर्देश दे रहे थे. मर्यादा को देखते हुए उन्होंने खुद को इस केस से अलग कर लिया.

अग्रिम जमानत आवेदन पर सुनवाई अब 10 को. दिवेश हत्याकांड में अप्राथमिक बने मेयर दीपक भुवानियां व पार्षद संजय सिन्हा के अग्रिम जमानत आवेदन पर सुनवाई अब 10 जुलाई को होगी. जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में बचाव पक्ष के अधिवक्ता विरेश प्रसाद मिश्र ने समय आवेदन दिया. उन्होंने अदालत से कहा कि मामला सीआइडी में चला गया है. इस लिए समय आवेदन दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें