21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वज्रपात से तीन मरे

कई घर ध्वस्त, नाला उफनाया, सड़कों पर फैला पानी भागलपुर : रविवार को आसमान से आधा घंटा आफत की बारिश बरसी. बारिश के दौरान ठनका गिरने से तीन लोगों की मौत और दो घायल हो गये, जबकि मकान ढहने से तीन बच्चे मलबे में दब गये. तीनों घायल बच्चों का इलाज अलीगंज में एक निजी […]

कई घर ध्वस्त, नाला उफनाया, सड़कों पर फैला पानी

भागलपुर : रविवार को आसमान से आधा घंटा आफत की बारिश बरसी. बारिश के दौरान ठनका गिरने से तीन लोगों की मौत और दो घायल हो गये, जबकि मकान ढहने से तीन बच्चे मलबे में दब गये. तीनों घायल बच्चों का इलाज अलीगंज में एक निजी क्लिनिक में हुआ, लेकिन एक बच्चे की हालत नाजुक बनी है. उसके सिर में चोट आयी है और कंधे की हड्डी टूट गयी है. घटनास्थल के पास पुलिस का शिविर है, लेकिन कोई जवान सहायता के लिए नहीं पहुंचा. इससे मोहल्लेवासियों में भारी आक्रोश है.

हवाई अड्डा और शंकरपुर में गिरा ठनका: हवाई अड्डा में ठनका गिरने से रंजीत कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी. वह हवाई अड्डा परिसर में मवेशी चरा रहा था. लोगों ने बताया कि बारिश के बचने के लिए वह पीर बाबा के मजार में जाकर छुप गया. इस दौरान ठनका गिरा और उसकी मौत हो गयी. रंजीत मवेशी चरा कर पालन-पोषण करता था. उधर, सबौर थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव में मवेशी चरा रहे गन्नी मंडल की भी मौत ठनका गिरने से हो गयी. मुखिया नारद मंडल ने बताया कि बारिश के दौरान वह ताड़ पेड़ के नीचे जाकर खड़ा हो गया. उसी दौरान बिजली कड़की और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.

कहलगांव में एक मौत, दो घायल: घोघा थाना अंतर्गत पन्नुचक गांव के सिताराम मंडल के पुत्र गणोश मंडल (25) की ठनका गिरने से मौत हो गयी. दिन के 12.30 बजे पन्नुचक बहियार में भैंस चराने के दौरान ठनका गिरने से गणोश मंडल की मौत हो गयी और साथ में ही भैंस-चरा रहे छोटू व रूपेश घायल हो गये. दोनों का उपचार निजी क्लीनिक में कराया जा रहा है.

जमशेदपुर के मानगो में रहते हैं मकान मालिक : मोहल्लेवासियों ने बताया कि जो मकान बारिश में ढहा वह काफी पुराना था. कई बार मकान मालिक हामिद और उनके पुत्र समी को इसकी मरम्मत कराने का अनुरोध किया था, लेकिन दोनों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. मकान की दीवार टेढ़ी हो गयी थी. वह कभी भी गिर सकती थी. मकान मालिक सपरिवार जमशेदपुर के मानगो, पायल सिनेमा के समीप रहते हैं. वर्षो से मकान खाली पड़ा है. हामिद और उनका पुत्र जमशेदपुर में कपड़ा की फेरी करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें