13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेगाब्लॉक के चलते जहां-तहां रुकी रहीं कई ट्रेनें, यात्री होते रहे परेशान

पेंट्रीकार का खाना हुआ खत्म, पीने का नहीं मिला पानी, परेशानी में बीता पूरा दिन मंगलवार की सुबह नौ बजे रवाना हुई कामाख्या-गया एक्सप्रेस भागलपुर : रेलयात्रियों के लिए मंगलवार का दिन मुसीबत भरा रहा. मेगाब्लॉक के चलते ट्रेनें जहां-तहां रुकी रही और इसके 20 से 25 हजार यात्री फंसे रहे. वहीं जो यात्री भागलपुर […]

पेंट्रीकार का खाना हुआ खत्म, पीने का नहीं मिला पानी, परेशानी में बीता पूरा दिन

मंगलवार की सुबह नौ बजे रवाना हुई कामाख्या-गया एक्सप्रेस
भागलपुर : रेलयात्रियों के लिए मंगलवार का दिन मुसीबत भरा रहा. मेगाब्लॉक के चलते ट्रेनें जहां-तहां रुकी रही और इसके 20 से 25 हजार यात्री फंसे रहे. वहीं जो यात्री भागलपुर जंक्शन पर फंसे, वे सभी बार-बार पूछताछ केंद्र और स्टेशन मास्टर कार्यालय में जाकर ट्रेनों की जानकारी लेते नजर आये.
दरअसल, भागलपुर से लैलख के बीच डबल लाइन पर एक नंबर लाइन को दूसरे लाइन से जोड़ने के लिए सोमवार की रात चार घंटे का ब्लॉक लिया गया मगर, यह काम चार घंटे में पूरा नहीं हो सका. मेगा ब्लॉक की अवधि बढ़ा दी गयी. यानी, सोमवार रात 12 बजे से मंगलवार सुबह नौ बजे तक ट्रेनें नहीं चली. इस कारणवश सुबह में हावड़ा और डिब्रूगढ़ से आने वाली लंबी दूरी की ट्रेनें फंस गयी.
वहीं भागलपुर-लैलख डबल लाइन पर चल रहे सिग्नल, ट्रैक चेंजिंग प्वाइंट, नन इंटलॉकिंग आदि कार्य का असर भी ट्रेनों के परिचालन पड़ा. दोहपर 11 बजे से लेकर शाम छह बजे तक ब्लॉक के कारण पांच पैसेंजर ट्रेनें रद्द रही, तो वहीं लैलख से पीरपैंती तक ट्रेनें खड़ी रही. इधर, मंगलवार को सुबह नौ बजे किऊल की ओर से डाउन लाइन में पहली ट्रेन कामख्या-गया एक्सप्रेस आयी. कुल मिला ट्रेनों का परिचालन अस्त-व्यस्त रहा और यात्री परेशान रहे.
आज तक चलेगा डबलिंग लाइन का एनआइ वर्क : डबलिंग लाइन का एनआइ वर्क बुधवार तक चलेगा. रेलवे अधिकारी के अनुसार कोशिश की जा रही है कि सभी कार्य पूरा कर दोहरीकरण लाइन का चालू करा दिया जाये. हालांकि, एनआइ वर्क के कारण बुधवार को मेगाब्लॉक रहेगा और ट्रेनें रद्द रहेंगी.
आज भी भागलपुर से ही लौटेगी दानापुर इंटरसिटी : बुधवार को भी दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस भागलपुर से ही लौटेगी. दरअसल, इस ट्रेन को पहले मंगलवार तक के लिए ही भागलपुर तक चलाने का निर्देश था मगर, एनआइ वर्क की अवधि का विस्तार बुधवार तक हो गया है. इस कारण यह ट्रेन भागलपुर से लौटेगी.
विक्रमशिला सहित तीन ट्रेन विलंब से खुली : एनआइ वर्क के चलते भागलपुर की तीन ट्रेनें तय समय पर रवाना नहीं हो सकी. विक्रमशिला एक्सप्रेस दोपहर 12.30 बजे गयी. जबकि, इसका खुलने का समय दोपहर 11.15 बजे निर्धारित है. एलटीटी एक्सप्रेस भी दोपहर डेढ़ बजे रवाना हुई. इसका भागलपुर से रवाना होने का समय सुबह नौ बजे निर्धारित है. इसके अलावा गरीब रथ भी तय समय दोपहर डेढ़ बजे रवाना नहीं हो सकी. इसका टाइम रि-शिड्यूल किया गया है.
तिनसुकिया एक्सप्रेस आठ घंटे से ज्यादा लेट : डिब्रूगढ़ से दिल्ली जा रही ब्रह्मापुत्र मेल कभी पीरपैंती, तो कभी कहलगांव व अन्य स्टेशनों पर घंटों रुकी रही. इसकारण से इस ट्रेन को आठ घंटे ज्यादा की देरी हुई. इस दौरान यात्रियों को पेंट्रीकार के खाना से काम चलाना पड़ा जो बाद में वह भी घोघा पहुंचने तक खत्म हो गया. ट्रेन जब भागलपुर पहुंची, तभी यात्रियों को कुछ खाने को मिला. इधर, लैलख से लेकर पीरपैंती के बीच विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेनों के घंटों खड़ी रहने से यात्रियों को पानी का पानी और भोजन की समस्या से जूझना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें