भागलपुर : रंगरा थाना अंतर्गत साधुआ गांव निवासी मवेशी व्यापारी मो विंची की अपराधियों ने गला रेतकर हत्या करने का प्रयास किया. उसे गंभीर हालत में मायागंज अस्पताल में भत्ती कराया गया. उसकी हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों की टीम ने आनन-फानन में उसका ऑपरेशन किया.
डॉ प्रखर उपाध्याय ने बताया कि मरीज की स्वांस नली को काटने का प्रयास किया गया है. इस वजह से खून रूक नहीं रहा है. खून रोकने के लिए कॉट्री मशीन का प्रयाेग किया गया. खून रूकते ही स्ट्रीच किया गया है. संभावना है कि मरीज के शरीर से निकलने वाला खून बंद हो जायेगा. व्यापारी का इलाज करने में डॉ एसपी सिंह, डॉ शशि कान्त जोशी समेत सभी ओटी स्टाफ लगे रहे.