29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरात में चली गोली, रसोइया जख्मी

भागलपुर: मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर में गुरुवार तड़के बरात में गोली चलने से रसोइया जख्मी हो गया. घायल रसोइया चंदन दास (30) को इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच में भरती कराया गया है. डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बतायी है. गोली उसके बायीं ओर सीने में लगी है. सीने को भेदते हुए गोली बाहर निकल […]

भागलपुर: मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर में गुरुवार तड़के बरात में गोली चलने से रसोइया जख्मी हो गया. घायल रसोइया चंदन दास (30) को इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच में भरती कराया गया है. डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बतायी है.

गोली उसके बायीं ओर सीने में लगी है. सीने को भेदते हुए गोली बाहर निकल गयी. मिर्जापुर निवासी दिलीप यादव के घर में उनकी पुत्री की शादी थी और घरखेता, खगड़िया से बरात आयी थी. गोली वैध या अवैध हथियार से चली, इसका खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस अब तक हथियार को भी बरामद नहीं कर पायी है. उधर, घटना के बाद वधू पक्ष ने आनन-फानन में बरात को विदा कर दिया. रसोइया को जान-बूझ कर गोली मारी गयी या भूलवश गोली लग गयी, इसकी जांच में पुलिस जुट गयी है. घायल रसोइया नाथनगर थाना क्षेत्र के नूरपूर हड़िया टोला का रहने वाला है और भरत दास का पुत्र है.

अवैध हथियार से फायरिंग

उधर, दबी जुबान से ग्रामीणों ने बताया कि अवैध हथियार से गोली चली है. हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वह अवैध हथियार लड़का पक्ष वालों का था या लड़की पक्ष वालों का. लेकिन फायरिंग के बाद आनन-फानन में उक्त हथियार को शादी से हटा दिया गया. ताकि पुलिस को भनक नहीं लग सके.

कहां से आया हथियार पता नहीं : भूपलेश

लड़की के चाचा भूपलेश यादव ने कहा कि शादी में हथियार कहां से आया, इसकी जानकारी हमलोगों को नहीं है. लड़की और लड़का पक्ष के एक भी सदस्य हथियार लेकर शादी में नहीं आये थे. फिर रसोइया को कैसे गोली लगी, समझ में नहीं आ रहा है.

जयमाला के समय चली गोली

जख्मी रसोइया चंदन ने बताया कि सुबह करीब तीन बजे बरात लगी. उस समय वह खाना बना कर बाथरूम से लौट रहा था. विवाह स्थल पर जयमाला की रस्म हो रही थी. तभी किसी ने गोली चला दी, जो चंदन के सीने में लग गयी. गोली किसने चलायी, चंदन उसे देख नहीं पाया. गोली लगते ही चंदन वहीं गिर पड़ा. घटना के बाद जयमाला में भगदड़ मच गयी और बराती और सराती इधर-उधर भागने लगे. आनन-फानन में लड़की वाले चंदन को इलाज के लिए एक निजी क्लिनिक ले गये. वहां प्राथमिक उपचार के बाद चंदन को जेएलएनएमसीएच रेफर कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें