भागलपुर: जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में बुधवार को दिवेश सिंह हत्याकांड में अप्राथमिक आरोपी बने मेयर दीपक भुवानियां व पार्षद संजय कुमार सिन्हा की अग्रिम जमानत पर बहस होगी. सोमवार को जमानत पर बहस हुई थी जिसमें बचाव पक्ष के वरीय अधिवक्ता कामेश्वर पांडे की बहस पूरी हो गयी थी, लेकिन लोक अभियोजक की बहस पूरी नहीं हो पायी थी.
बुधवार को लोक अभियोजक सत्यनारायण प्रसाद साह मामले में आगे की बहस करेंगे. वहीं मामले में सूचक के अधिवक्ता डॉ राजेश कुमार तिवारी भी बहस में भाग लेंगे. सरकार द्वारा मामले की जांच सीआइडी को सौंपे जाने को लेकर मंगलवार को न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं के बीच चर्चा थी. सीआइडी को मामले सौंपे जाने पर कोर्ट में चल रही सुनवाई पर असर तो नहीं होगा इस पर स्टेट बार काउंसिल के सदस्य अधिवक्ता प्रेम नाथ ओझा ने बताया कि न्यायालय सर्वोपरि होता है. मामला सीआइडी को सौंपे जाने पर इसका असर कोर्ट की सुनवाई पर नहीं पड़ेगा.
उन्होंने कहा कि जब सीआइडी को मामला सौंपे जाने की चिट्ठी कोर्ट को मिलने के बाद कोर्ट कोई निर्णय दे सकती है. वहीं सूचक के अधिवक्ता डॉ राजेश कुमार तिवारी ने कहा कि बुधवार को वे अदालत में बहस करेंगे.