11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर : रात-दिन करायें काम, मदद के लिए दो दर्जन फोर्स की करें तैनाती, मार्च तक हर हाल में पूरा हो बाइपास

भागलपुर : जाम की समस्या निबटाने भागलपुर आये पथ के प्रधान खुद ही जाम में फंस गये. गाड़ी छोड़ कर पैदल ही विक्रमशिला सेतु पहुंचे प्रधान सचिव ने जाम का हाल जाना और वहां से ही श्मशान घाट की ओर प्रस्तावित समानांतर पुल के भू-अर्जन का कार्य देखा. उन्होंने प्रशासनिक स्तर पर यातायात व्यवस्था को […]

भागलपुर : जाम की समस्या निबटाने भागलपुर आये पथ के प्रधान खुद ही जाम में फंस गये. गाड़ी छोड़ कर पैदल ही विक्रमशिला सेतु पहुंचे प्रधान सचिव ने जाम का हाल जाना और वहां से ही श्मशान घाट की ओर प्रस्तावित समानांतर पुल के भू-अर्जन का कार्य देखा.
उन्होंने प्रशासनिक स्तर पर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनाये रखने का निर्देश दिया. प्रधान सचिव ने पुल निर्माण निगम से सेतु की क्षमता के बारे में पूछा. उन्हें जब 20 टन क्षमता बताया गया, तो इस पर उन्होंने निर्देश दिया कि इससे अधिक भार वाले वाहन को रोकने की कार्रवाई करें.
इसके बाद वह वहां से बाइपास रोड पर पहुंचे. उन्होंने निर्माणाधीन कार्य का जायजा लिया. साथ ही कहा कह बाइपास चालू होने से ही जाम की समस्या का समाधान होगा. उन्होंने प्रशासनिक अधिकारी को दो दर्जन फोर्स लगाने को कहा.
वहीं एनएच के कार्यपालक अभियंता राजकुमार को निर्देश दिया कि चाहे दिन-रात काम क्यों न कराना पड़े मगर, 31 मार्च से पहले हर हाल में बाइपास रोड बने.
मिट्टी भराई का कार्य चल रहा है, जो भी भू-अर्जन की अड़चनें थीं, उसे प्रशासनिक स्तर पर सुलझा लिया गया है. इसके चालू होने से जाम से भागलपुर को मुक्ति मिलेगी. इससे पहले उन्होंने भोलानाथ पुल एवं लोहिया पुल के रखरखाव के लिए स्थल निरीक्षण किया गया. प्रधान सचिव के साथ प्रशासनिक व विभागीय अधिकारी थे.
मुंगेर-मिरजाचौकी फोरलेन
89 गांवों में चल रहा प्लॉटवार सर्वे, तीन माह बाद पूरी होगी जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया : मुंगेर से मिरजाचौकी फोरलेन के प्रोजेक्ट की अपनायी जा रही प्रक्रिया तेज हो गयी है. भागलपुर जिले के 89 गांव होकर फोरलेन गुजरेगी. प्लॉटवार सर्वे चल रहा है.
यह जनवरी के अंत तक पूरा हो जायेगा. वहीं जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया भी तीन माह के बाद पूरी हो जायेगी. उन्होंने बताया कि जमीन अधिग्रहण के लिए थ्री-ए का प्रकाशन नवंबर में हो चुका है.
मुंगेर जिले में शुरू हुआ भू-अधिग्रहण का काम
उन्होंने बताया कि घोरघट पुल का काम तेजी से चल रहा है. मुंगेर की तरफ भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. जल्द ही अधिग्रहण का काम पूरा कर लिया जायेगा.
प्रधान सचिव ने समीक्षात्मक बैठक के दौरान प्रशासनिक पदाधिकारियों व विभागीय अधिकारियों से जाम पर सुझाव लिये और इन सभी परियोजनाओं के कार्यान्वयन से इसका निदान होना मुमकिन बताया. साथ ही यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं जाम से निजात दिलाने के लिए स्थानीय पदाधिकारी को दिशा निर्देश दिया.
वहीं पंचायती राज विभाग के कार्यों की समीक्षा की गयी. बैठक में प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार, जिलाधिकारी प्रणव कुमार, एसएसपी आशीष भारती, बांका सदर अनुमंडल पदाधिकारी, भागलपुर भूमि सुधार उपसमाहर्ता सहित चीफ इंजीनियर, सुपरिटेंडेंट इंजीनियर, कार्यपालक अभियंता राजकुमार, रामसकल सिंह व अन्य लोग माैजूद थे.
अगुवानी घाट गंगा ब्रिज : भू-अर्जन के कारण हुआ विलंब, अब मार्च तक होगा पूरा
सुलतानगंज : अगुवानी घाट से सुलतानगंज के बीच निर्माणाधीन गंगा ब्रिज भू-अर्जन के कारण विलंब हुआ है. यह अब मार्च 2020 तक पूरा होगा. इसके पूरा होने का समय नवंबर 2019 निर्धारित है. इसपर प्रधान सचिव ने कहा कि यह गंगा ब्रिज जब बन जायेगा, तो विक्रमशिला सेतु पर वाहनों का दवाब कम होगा.
इससे शहर में जाम की समस्या भी हद तक दूर हो जायेगी. अगुवानी पहुंच पथ अग्रिम स्टेज में है. खगड़िया एवं भागलपुर तरफ से भी अप्रोच रोड का निर्माण कराया जा रहा है.
भागलपुर-पीरपैंती एनएच 80
डीपीआर बनाकर भेजने का निर्देश : भागलपुर से पीरपैंती के बीच एनएच 80 की रोड चौड़ीकरण होगा. इसे साढ़े पांच मीटर की जगह 10 मीटर किया जायेगा.
चौड़ीकरण के लिए जमीन पर्याप्त है. इस पर प्रधान सचिव ने एनएच के अधिकारी को डीपीआर तैयार कर भेजने का निर्देश दिया है. ताकि सक्षम प्राधिकार से सहमति के साथ काम शुरू हो सके. इसके अलावा प्रधान सचिव ने बताया कि ऐसे पथ का भी चौड़ीकरण होगा, जिस पर वाहनों का कुछ ज्यादा दबाव है.
उन्होंने सन्हौला-कोतवाली-जगदीशपुर-भागलपुर एवं अमरपुर रोड जो साढ़े पांच मीटर है, उसे सात मीटर करने का निर्देश दिया. शहर के सड़कों को भी जहां साढ़े पांच मीटर है, उसे भी भी 10 मीटर करने का निर्देश दिया है. इसके अलावा स्टेट हाइवे घोघा से पंजवारा तक सात मीटर की सड़क को भी 10 मीटर करने का निर्देश दिया.
महिला आइटीआइ के पास टक्कर
विक्रमशिला सेतु के पहुंच पथ स्थित महिला आइटीआइ के समीप रविवार सुबह ट्रक ने एक चारपहिया वाहन को टक्कर मार दी. दरअसल ट्रक को बैक कर चालक घुमा रहा था और इसी दौरान जैसे ही ट्रक आगे बढ़ने लगा, इतने में पीछे से बायीं तरफ से अचानक एक चारपहिया वाहन घुसा दिया. हालांकि घटना में किसी को कोई क्षति नहीं हुई.
क्यों न लगे जुर्माना, पुलिस की क्यों न हो तैनाती
फरक्का के कारण भागलपुर में ट्रकों का परिचालन बढ़ गया है. यह मजबूरी भी है. इस स्थिति में राहत तभी होगी जब पुल व जाम वाले इलाके में पुलिस की सही तरीके से तैनाती होगी. पुल पर पुलिस मोटरसाइकिल से निगरानी रखेगी. दूसरी ओर बेतरतीब वाहन चलानेवालों से जुर्माना वसूलने की शुरुआत करनी होगी, तभी स्थिति सुधरेगी. पुलिस की सख्ती के बाद ही जाम के झाम से कुछ हद तक बचा जा सकता है.
हर घर नल का जल योजना : लक्ष्य के अनुरूप काम पूरा करने का निर्देश
प्रधान सचिव ने डीआरडीए में बैठक के दौरान पंचायती राज की भी समीक्षा की. इस क्रम में हर घर नल का जल निश्चित रूप से हर घर के लक्ष्य के अनुरूप पूरा करने का निर्देश भागलपुर एवं बांका के पदाधिकारियों को दिया. उन्होंने इसकी प्रखंडवार समीक्षा की. पंचायत सरकार भवन व आरटीपीएस को चालू करने का निर्देश दिया.
उन्होंने जेई की बहाली एवं कार्यपालक सहायक पंचायत सरकार भवन में भी कार्य करे और इसकी भी मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया. जिलाधिकारी ने बताया कि 36 पंचायत सरकार भवन को चालू करा दिया गया है. हर घर नल का जल उपलब्ध कराने की कार्रवाई की जा रही है. गली-नाली पक्कीकरण योजना का भी कार्य कराया जा रहा है.
प्रधान सचिव ने बांका, बेलहर मोड़, समुखिया मोड़ से साहिबगंज पथ, बांका कटोरिया रोड, ढाका मोड़, बांका-कटोरिया रोड के कार्य के प्रगति की समीक्षा की. धोरैया महगामा पथ की मरम्मत कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. साथ ही एजेंसी पर दबाव बनाकर जल्द काम पूरा कराने कहा गया. उन्होंने चंपा नाला से तिलकामांझी रोड की भी मरम्मत कराने का निर्देश पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता रामसकल सिंह को दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें