Advertisement
व्यवसायी के घर लूट का मामला : कमरे से मिला चले हुए गोली का पिल्लट, नहीं मिले खून के धब्बे
भागलपुर : कोतवाली थाना क्षेत्र के मारवाड़ी टोला स्थित कुंज लाल बिहारी लेन में मंगलवार शाम अपराधियों द्वारा लूट के वारदात को अंजाम दिया गया. मौके पर पहुंचे सिटी डीएसपी और कोतवाली इंस्पेक्टर ने देर रात तक घटनास्थल पर ही कैंप किया. इस दौरान रात करीब दस बजे एफएसएल टीम को बुलाकर फिंगरप्रिंट की जांच […]
भागलपुर : कोतवाली थाना क्षेत्र के मारवाड़ी टोला स्थित कुंज लाल बिहारी लेन में मंगलवार शाम अपराधियों द्वारा लूट के वारदात को अंजाम दिया गया. मौके पर पहुंचे सिटी डीएसपी और कोतवाली इंस्पेक्टर ने देर रात तक घटनास्थल पर ही कैंप किया. इस दौरान रात करीब दस बजे एफएसएल टीम को बुलाकर फिंगरप्रिंट की जांच की गयी. वहीं सीसीटीवी फुटेज को क्लियर करने के लिये एक्सपर्ट को भी बुलाया गया.
एफएसएल टीम ने जांच के दौरान पाया कि घटनास्थल पर चली गोली ने बिस्तर में छेद कर भीतर घुस गयी थी. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. उक्त गोली की पिल्लट पिस्टल से चली हुई थी. हालांकि गोली पर खून के धब्बे नहीं होने और घटनास्थल पर भी कहीं खून के धब्बे नहीं मिलने की वजह से यह आशंका जाहिर की जा रही है कि अपराधी को इस दौरान गोली नहीं लगी होगी.
नामजद प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी, शातिर बब्बन के शामिल होने संदेह. जानकारी के अनुसार सीसीटीवी जांच के दौरान पुलिस ने शातिर बब्बन के घटना के शामिल होने का संदेह व्यक्त किया है. जिसके आधार पर पुलिस मामले में नामजद प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी कर रही है.
शातिर बब्बन ने विगत दिनों मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र में रतन ज्वेलर्स में लूट का प्रयास किया था, इसके अलावा बरहपुरा डेयरी फार्म पर चली गोली में बब्बन का नाम सामने आ चुके हैं. विगत सप्ताह गुरुद्वारा रोड स्थित बैट्री दुकान संचालक अनुराग सलारपुरिया से रंगदारी मांगने के मामले में बब्बन को नामजद आरोपित बनाया गया था.
लूट-डकैती की वारदातों से दहला शहर
भागलपुर. 3 दिसंबर 2018 – बबरगंज थाना क्षेत्र के अलीगंज स्थित डाक्टर रविश कुमार के घर हथियारबंद अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया था. मामले में पुलिस ने एक सप्ताह के भीतर सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि अभी तक सामान की बरामदगी नहीं हुई है.
10 दिसंबर 2018. हबीबपुर और मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एटीएम को काट दिया था. जिसमें मिरजानहाट स्थित एसबीआइ एटीएम से बीस लाख रुपये की चोरी हुई थी. मामले में पुलिस ने हबीबपुर निवासी मो आलम को गिरफ्तार किया था. अन्य अपराधी दूसरे राज्यों के बताये गये हैं.
18 दिसंबर 2018. बबरगंज थाना क्षेत्र के हसनगंज में रिटायर्ड शिक्षक महेंद्र प्रसाद मंडल के घर अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया था. मामले में अबतक पुलिस ने भतौड़िया के रहने वाले अमरजीत को गिरफ्तार किया है. मामले में अन्य आरोपित अब भी फरार हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement