भागलपुर: सभी कॉलेजों में इंटर व स्नातक में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. सभी कॉलेजों के काउंटर पर आवेदन प्रपत्र बिक रहे हैं. आवेदन प्रपत्र की बिक्री के आंकड़ों पर गौर करें, तो छात्र-छात्राओं का नामांकन के लिए सर्वाधिक दबाव मारवाड़ी कॉलेज पर पड़ा है.
छात्र-छात्राओं की सर्वाधिक पसंद भागलपुर स्थित कॉलेजों में टीएनबी कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज व एसएम कॉलेज शामिल है. इन तीनों कॉलेजों में इस बार पसंद के मामले में मारवाड़ी कॉलेज सबसे आगे चल रहा है. मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य डॉ एमएसएच जॉन ने बताया कि अब तक उनके कॉलेज में इंटर व स्नातक पार्ट वन में नामांकन के लिए लगभग 8000 फॉर्म बिक चुके हैं.
टीएनबी कॉलेज के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार लगभग 6750 आवेदन बिक चुके हैं. इसमें इंटर के लिए 3500, डिग्री के लिए 3150 और पीजी के लिए 100 आवेदन बिक चुके हैं. इस मामले में एसएम कॉलेज तीसरे स्थान पर है. एसएम कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य डॉ उषा कुमारी ने बताया कि अब तक लगभग 3300 आवेदन बिके हैं और आवेदन बिक्री का दौर जारी है. इसमें इंटर में लगभग 1300, बीकॉम पार्ट वन में लगभग 500, बीएससी में 500 व आर्ट्स में लगभग 1000 आवेदन बिके हैं.