Advertisement
भागलपुर : 40 हजार घूस लेते प्रभारी पंचायती राज पदाधिकारी गिरफ्तार
पटना/भागलपुर : निगरानी ने सोमवार को भागलपुर के जगदीशपुर प्रखंड में पंचायत सचिव सह प्रभारी पंचायती राज पदाधिकारी अनूप लाल मंडल को 45 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया. भागलपुर के जगदीशपुर अंतर्गत पुरैनी के आलमगीर ने निगरानी थाने में पंचायत सचिव अनूप लाल मंडल की शिकायत की थी. आरोप लगाया था कि गली, नाली […]
पटना/भागलपुर : निगरानी ने सोमवार को भागलपुर के जगदीशपुर प्रखंड में पंचायत सचिव सह प्रभारी पंचायती राज पदाधिकारी अनूप लाल मंडल को 45 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया.
भागलपुर के जगदीशपुर अंतर्गत पुरैनी के आलमगीर ने निगरानी थाने में पंचायत सचिव अनूप लाल मंडल की शिकायत की थी. आरोप लगाया था कि गली, नाली निर्माण कार्य का चेक भुगतान करने के लिए अनूप लाल मंडल 45 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है. सोमवार को ग्राम पंचायत पुरैनी के पंचायत सचिव सह प्रभारी पंचायती राज पदाधिकारी अनूप लाल को जगदीश पुर प्रखंड कार्यालय में 45 हजार रुपये का रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है.
अनूपलाल मंडल प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी के प्रभार में रहने के साथ साथ प्रखंड के पांच पंचायतों के पंचायत सचिव के चार्ज में थे. वे पुरैनी दक्षिणी पंचायत के अलावा बैजानी, जमनी, पुरैनी उत्तरी तथा पुरैनी टोला सोनूचक पंचायत के भी पंचायत सचिव थे. पिछले करीब दो वर्षों से जगदीशपुर में पदस्थापित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement