भागलपुर: दहेज के लिए गर्भवती पत्नी निशा कुमारी की हत्या करने करने का मामला प्रकाश में आया है. लड़की के पिता विजय कुमार ने दामाद आजाद कुमार पर आरोप लगाया है कि दहेज की खातिर दामाद ने बेटी को पीट-पीट कर हत्या कर दी.
घटना लखीसराय जिले की पूनाडीह कजरैला गांव की है. विजय ने बताया कि दामाद निशा पर मायके से एक लाख रुपये व पल्सर मोटरसाइकिल लाने का दबाव बना रहा था. इसको लेकर अक्सर बेटी के साथ दामाद और उसके परिजन मारपीट करते थे. घटना से चार दिन पूर्व भी उनलोगों ने निशा को पीटा था.
हालत बिगड़ने पर लखीसराय से बेहतर इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच रेफर किया गया था. सोमवार की रात उपचार के दौरान बेटी की मौत हो गयी. इस बाबत लड़की के पिता ने बरारी ओपी थाना में दामाद आजाद कुमार व उसके परिजनों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज करायी है. पिता विजय कुमार ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2013 के 24 अगस्त को लखीसराय स्थित पूनाडीह गांव निवासी मिथलेश महतो के पुत्र आजाद कुमार के साथ अशोक धाम मंदिर में शादी हुई थी.
इसके अलावा कोर्ट मैरेज भी हुआ था. दामाद कोई काम नहीं करता था. मैं शादी के पक्ष में नहीं था, लेकिन बेटी के दबाव के कारण शादी करनी पड़ी. शादी के दो माह तक सब कुछ ठीक ठाक रहा. उसके बाद से दामाद और उसके परिजन दहेज के लिए बेटी को तंग करने लगे. अक्सर मारपीट व मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा. निशा आठ माह के गर्भ से थी, बावजूद इसके दामाद व उसके परिजनों ने चार दिन पूर्व बेटी के साथ मारपीट की. हालत गंभीर होने पर उसे लखीसराय अस्पताल से भागलपुर रेफर किया गया. इतना सब कुछ हो जाने के बाद भी दामाद ने कोई खबर नहीं दी. सोमवार की रात अचानक फोन आया कि जेएलएनएमसीएच में उपचार के दौरान निशा की मौत हो गयी है.