11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिक्शन मोड़ पर बेलगाम ट्रक ने दो मजदूरों को रौंदा, गुस्‍साये लोगों ने किया सड़क जाम, तोड़फोड़, आगजनी के साथ पुलिस से भिड़े परिजन

भागलपुर : कोतवाली थाना क्षेत्र के लोहिया पुल के नीचे डिक्शन मोड़ पर शनिवार सुबह दो मजदूर (मोटिया) बेलगाम ट्रक की चपेट में आ गये. बेलगाम ट्रक के चालक ने दोनों को कुचल दिया और ट्रक लेकर भागने लगा. दुर्घटना में घायल एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि एक अन्य को […]

भागलपुर : कोतवाली थाना क्षेत्र के लोहिया पुल के नीचे डिक्शन मोड़ पर शनिवार सुबह दो मजदूर (मोटिया) बेलगाम ट्रक की चपेट में आ गये. बेलगाम ट्रक के चालक ने दोनों को कुचल दिया और ट्रक लेकर भागने लगा. दुर्घटना में घायल एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि एक अन्य को मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
घटना के तुरंत बाद एक्शन में आयी पुलिस ने ट्रक समेत उसके चालक को तिलकामांझी थाना के सामने मुख्य सड़क पर रोक कर पकड़ लिया. ट्रक के कुचलने से मजदूर जिच्छो निवासी कोको यादव के परिजनों ने स्थानीय लोगों के साथ सड़क जाम कर दिया. इसके बाद उग्र भीड़ ने आगजनी और जम कर हंगामा किया.
इस दौरान उपद्रवियों ने आठ ट्रकों और आधा दर्जन टेंपो के शीशे तोड़ दिये. आक्रोशित लोगों को काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. ट्रक द्वारा दो लोगों को कुचलकर भागने की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तिलकामांझी थाना के सामने ही पुलिस ने ट्रक को रोक लिया और उसके चालक छपरा के मरहौरा निवासी रविजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया.
ट्रक लेकर भाग रहा चालक तिलकामांझी में हुआ गिरफ्तार
चालक ने कबूला, ट्रक में नहीं था हैंड ब्रेक बेलगाम हो गया था ट्रक
भागने के दौरान दूसरे को भी लिया चपेट में
घटना शनिवार सुबह साढ़े छह बजे की है. जब भागलपुर की सड़कों पर जाम की वजह से करीब तीन घंटों से ट्रकें सड़कों पर खड़ी थी. अचानक सुबह साढ़े छह बजे जाम के खुलते ही ट्रकें आगे बढ़ने लगीं. इसी दौरान उल्टा पुल पर डिक्सन मोड़ की तरफ ढलान पर लगी एक ट्रक अचानक बेलगाम होकर बढ़ने लगी.
इसी दौरान मोटिया सिर पर लेकर सड़क पार कर रहे मजदूर कोको यादव पर चालक ने ट्रक का अगला चक्का चढ़ा दिया. ट्रक की चपेट में आये व्यक्ति को देख घबराते हुए ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने लगा. भागने के दौरान ट्रक चालक ने सड़क किनारे चल रहे एक दूसरे मजदूर मो नबी को भी कुचल दिया.
घटना में जिच्छो निवासी कोको यादव की मौके पर ही मौत हो गयी. उसके शरीर के कमर के नीचे के हिस्से पर दस चक्का ट्रक के चक्कों के चढ़ने की वजह से शरीर के अंग बिखर गये थे. जबकि जगदीशपुर के दोगच्छी गांव का रहने वाले मो नबी के पैरों पर ट्रक चढ़ने की वजह से उसके दोनों पैर कई टुकड़ों में टूट गये. इसके बाद उसे स्थानीय लोगों की मदद से मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें