भागलपुर : गरमी छुट्टी के बाद सोमवार से खुलनेवाले कई निजी स्कूल अब शुक्रवार यानी 20 जून से खुलेंगे. मॉनसून में हो रही देरी और बढ़ती गरमी को देखते हुए जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को इस संबंध में निर्देश दिया है.
इस निर्देश के आलोक में डीइओ कार्यालय से 19 जून तक जिले के सभी निजी विद्यालयों को बंद रखे जाने की सूचना जारी की गयी है. सूचना की जानकारी मिलते ही कई स्कूलों ने मैसेज के जरिये अभिभावकों को इसकी सूचना दी है. हालांकि, जिले के कई स्कूल पहले से ही 19 जून के बाद खुलनेवाले थे.
नवयुग विद्यालय व आनंदराम ढांढणिया सरस्वती विद्या मंदिर 30 जून तक के लिए बंद है, जबकि वीजे इंटरनेशनल स्कूल में 19 जून तक गरमी की छुट्टी घोषित थी. एसकेपी विद्या विहार के संचालक मणिकांत विक्रम ने बताया कि नर्सरी से दसवीं तक के बच्चों के
लिए स्कूल 20 जून को खुलेंगे, जबकि 16 जून से प्लस टू के बच्चों की कक्षाओं का संचालन होगा और कार्यालय भी खुला रहेगा.
स्कूल विद्यालय खुलेगा
माउंट असीसी 20 जून से
माउंट कॉर्मेल 20 जून से मॉर्निग क्लास
एसकेपी विद्या विहार नर्सरी से दसवीं तक 20 जून से, 16 जून से प्लस टू व ऑफिस रहेगा खुला
सेंट टेरेसा 20 जून से
सेंट जोसेफ 20 जून से मॉर्निग क्लास
वीजे इंटरनेशनल स्कूल 20 जून से
नवयुग विद्यालय 01 जुलाई से
आनंदराम ढांढनिया सरस्वती विद्या मंदिर 01 जुलाई से
होली फैमिली स्कूल 20 जून को खुलेगा
डीएवी पब्लिक स्कूल 16 जून को स्कूल से दी जायेगी बंद की सूचना