भागलपुर: एटीएम की स्थिति सुधारने के लिए एसबीआइ प्रबंधन सजग हुआ है. एसबीआइ की मुख्य शाखा के करेंसी चेस्ट में मौजूद कैश से शहर के सारे एटीएम दो दिन चल सकते हैं.
एसबीआइ के डीजीएम (बिजनेस एंड ऑपरेशन) एजे विद्यासागर ने शनिवार को विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि ग्राहकों को सुविधा उपलब्ध कराना एसबीआइ का मुख्य उद्देश्य है. उन्होंने बताया कि एटीएम में कैश की कमी की मुख्य वजह यह है कि अपेक्षित डिनॉमिनेशन में एटीएम फिट नोटों की कमी है. कैश की कमी के साथ-साथ बैंक के पास 100 रुपये के डिनॉमिनेशन के अधिकतम नोट है, जबकि पांच सौ और एक हजार के डिनॉमिनेशन के नोटों की कमी है.
भागलपुर मुख्य शाखा के करेंसी चेस्ट में जारी करने योग्य नोट में 100 रुपये के 64 प्रतिशत, पांच सौ रुपये के 1.13 प्रतिशत एवं एक हजार रुपये के 2.27 प्रतिशत नोट हैं. उन्होंने बताया कि मई में शहर के एटीएम सुविधा की उपलब्धता 78 प्रतिशत रही है. कैश की कमी की वजह से 10 प्रतिशत और तकनीकी खराबी की वजह से 12 प्रतिशत अनुपलब्धता रही है. उन्होंने बताया कि रिजर्व बैंक से अनुरोध करके दूसरे बैंक से कैश मंगाने का प्रबंध किया गया है. लेकिन मंगाये गये कैश में भी 40 प्रतिशत 100 रुपये के नोट होंगे.
यह मंगलवार तक प्राप्त होने की उम्मीद है. उन्होंने आश्वस्त कराया है कि नोट मंगाने का प्रयास जारी है और उम्मीद है कि जल्द ही समस्या का समाधान हो जायेगा. उन्होंने बताया कि पांच सौ और एक हजार के नोट की तुलना में 100 रुपये के नोटों की उपलब्धता बहुत ज्यादा है. इसलिए ज्यादातर एटीएम में तकनीकी तब्दीली करके 100 रुपये के नोटों के निकलने की व्यवस्था कर रहे हैं. इस तरह के प्रयास से इस समस्या का कुछ हद तक तत्काल निराकरण संभव है.