भागलपुर: दिवेश सिंह हत्याकांड मामले में मेयर दीपक भुवानिया व पार्षद संजय सिन्हा की अग्रिम जमानत अर्जी पर 12 जून को होने वाली सुनवाई पर पुलिस से लेकर मेयर व पार्षद पक्ष के लोगों की निगाहें टिकी हुई हैं. सबको 12 जून आने का बेसब्री से इंतजार है. शहर के कई सफेदपोश की नजर इस पर टिकी है.
पुलिस ने शुरू की तैयारी : पुलिस ने भी 12 जून को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. पुलिस सूत्रों की मानें, तो हत्याकांड में मेयर के खिलाफ जो साक्ष्य अबतक सामने आये हैं, या फिर जिन बिंदु पर अनुसंधान किया जा रहा है, सबकी रिपोर्ट 78 पेजों में तैयार कर कोर्ट में जमा की जा चुकी है. सुनवाई के दौरान अगर अग्रिम जमानत की अर्जी खारिज हो जाती है, तो पुलिस को गिरफ्तारी वारंट, कुर्की जब्ती व इश्तेहार के लिए कोर्ट से आदेश मिल सकता है.
मेयर कर सकते हैं सर्मपण
पुलिस व मेयर के बीच चल रही लुका-छुपी के खेल पर विराम लग सकता है. चर्चा है कि मेयर 12 जून को होने वाली सुनवाई का इंतजार कर रहे हैं. वे कोर्ट के निर्णय के अनुसार काम करेंगे. मेयर अपने कानूनी विशेषज्ञों से सर्मपण को लेकर सलाह-मशविरा कर रहे हैं. मेयर की नजदीकी रहे लोगों की मानें, तो गुरुवार के बाद कभी भी कोर्ट में वे सर्मपण कर सकते हैं.
पुलिस मुख्यालय से आ सकता है बड़ा निर्णय
इस प्रकरण में नया मोड़ आ सकता है. चर्चा है कि पुलिस मुख्यालय से इस प्रकरण में बड़ा निर्णय आ सकता है. इस मामले में पुलिस मुख्यालय पूरी नजर रखे हुए है. पल-पल की रिपोर्ट पुलिस महकमा से मांगी जा रही है. पुलिस वाले इस मामले में कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं. मुख्यालय से क्या निर्णय आयेगा इसपर पुलिस महकमा में भी संशय बना हुआ है.
मेयर के मोबाइल का लोकेशन राजस्थान
गिरफ्तारी के डर से इधर-उधर छिप रहे मेयर दीपक भुवानिया के मोबाइल का लोकेशन पुलिस के लिए सिर दर्द बना हुआ है. मोबाइल सर्विलांस पर मेयर का लोकेशन राजस्थान बता रहा है. फिलहाल पुलिस कुछ कहने और कार्रवाई के मूड में नहीं दिख रही है.