Advertisement
हड़ताल पर कर्मी, बिजली ठप बालाजी एजेंसी का एग्रीमेंट रद्द
भागलपुर : जिस एजेंसी के जरिये मानव बलों से बिजली मेंटेनेंस का काम लिया जा रहा है. उनके कर्मचारी के प्रस्तावित हड़ताल के समय से पहले चले जाने के कारण रजौन विद्युत उपकेंद्र की ठप बिजली चालू होने में देरी हुई. इस वजह से बालाजी इलेक्ट्रीकल्स एजेंसी का एग्रीमेंट रद्द कर दिया गया है. साथ […]
भागलपुर : जिस एजेंसी के जरिये मानव बलों से बिजली मेंटेनेंस का काम लिया जा रहा है. उनके कर्मचारी के प्रस्तावित हड़ताल के समय से पहले चले जाने के कारण रजौन विद्युत उपकेंद्र की ठप बिजली चालू होने में देरी हुई. इस वजह से बालाजी इलेक्ट्रीकल्स एजेंसी का एग्रीमेंट रद्द कर दिया गया है. साथ ही एजेंसी व इसके अधीन दोषी 18 कर्मियों पर रजौन थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. यह कार्रवाई विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल, बांका के सहायक विद्युत अभियंता द्वारा की गयी.
यह है मामला : बालाजी नामक एजेंसी के माध्यम से मानव बलों से लाइन मेंटेनेंस का काम लिया जा रहा था. चार अक्तूबर की सुबह छह बजे से हड़ताल प्रस्तावित था, लेकिन समय से पहले रजौन फीडर में कार्यरत कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी. रजौन उपकेंद्र की 33 केवी लाइन बुधवार शाम 5.05 बजे क्षतिग्रस्त हुआ था और गुरुवार दोपहर 3.30 बजे आपूर्ति बहाल की जा सकी. हड़ताल के कारण बिजली करीब 10 घंटे 25 मिनट बाधित रही. इससे एसबीपीडीसीएल को 11 लाख 48 हजार 438 रुपये राजस्व नुकसान हुआ.
दोषी कर्मचारी पर एफआइआर
जुलेश, अरविंद, पीयूष कुमार शर्मा, राजेंद्र राय, कपिल मंडल, धमेंद्र, विनोद शर्मा, सुरेश मिश्रा, इस्तियाक, मो नाजीर, मो मारुफ, शिवनारायण ठाकुर, अजीत कुमार, प्रीतम, तंबुज, रवि, दिनेश कुमार मंडल एवं कुंदन कुमार आदि शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement