Advertisement
पुलिस की पिटाई व राइफल छीनने वाले पांच लोगों को नामजद करेगी पुलिस
भागलपुर : हबीबपुर थाना क्षेत्र के शाहजंगी तालाब के निकट सोमवार को ट्रैक्टर से कुचल कर इस्लाम वारसी उर्फ विक्की की मौत हो गयी थी. विक्की अपने पिता की मौत के बाद बाइक से भाई के साथ कब्र खुदवाने जा रहा था. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने हबीबपुर पुलिस की पिटाई कर एक सिपाही […]
भागलपुर : हबीबपुर थाना क्षेत्र के शाहजंगी तालाब के निकट सोमवार को ट्रैक्टर से कुचल कर इस्लाम वारसी उर्फ विक्की की मौत हो गयी थी. विक्की अपने पिता की मौत के बाद बाइक से भाई के साथ कब्र खुदवाने जा रहा था. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने हबीबपुर पुलिस की पिटाई कर एक सिपाही का राइफल छीन ली थी.
इस मामले में पुलिस ने की राइफल छीनने और मारपीट के बाद हंगामा करने वाले पांच नामजद और 20 अज्ञात लोगाें के खिलाफ मामला दर्ज करने की तैयारी कर ली है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से पांच लोगों को चिह्नित किया गया है. इनके अलावा अज्ञात 20 से अधिक लोगों के खिलाफ भी हबीबपुर थाना की पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी कर रही है.
वरीय पुलिस अधीक्षक ने घटना को गंभीरता से लिया है.मृतक की पत्नी ने दर्ज करायी हत्या की प्राथमिकी. मृतक मो इस्लाम वारसी उर्फ विक्की की पत्नी बीबी रूखसार ने ट्रैक्टर चालक सनोज पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. थाना में दिये आवेदन में कहा कि पंखा टोली की ओर से तेज रफ्तार से ट्रैक्टर चालक लेकर आ रहा था.
बाइक पर सवार पति को टक्कर मार दी. ड्राइवर पर ट्रैक्टर लापरवाही से चलाने का आरोप लगाया है. कोतवाली थाना इंस्पेक्टर ने बताया कि, ड्राइवर को न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा. इसे लेकर प्रक्रिया की जा रही है. आराेपित सनोज कुमार कजरैली थाना क्षेत्र के कुमरथ का रहने वाला है.
अजीजनगर में पसरा रहा सन्नाटा. अजीजनगर शाहजंगी में सन्नाटा पसरा रहा. पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. रिश्तेदार व आस पड़ोस के लोग पत्नी रूखसार को ढांढस बनाते रहे. भाई मो सन्नी का भी रो-रोकर बुरा हाल था. स्थानीय लोगों का कहना था कि पहली बार शायद इस तरह की घटना है कि एक घर से दो-दो जनाजा निकला हो. घर का अकेले कमाने वाला मो इस्लाम वारसी था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement