21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लॉ के छात्र प्रवेश पत्र लेने विवि पहुंचे, प्रश्नपत्र केंद्रों पर भेजे गये, आज लॉ के छात्र देंगे एग्जाम

भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के विभिन्न केंद्रों पर पार्ट टू की परीक्षा सोमवार को शुरू हुई. परीक्षा दो पालियों में शांतिपूर्ण ढंग से हुई. रविवार को केंद्रों पर प्रश्नपत्र के पैकेट भेज दिये गये थे. विवि मुख्यालय के केंद्रों पर परीक्षा शुरू होने से पहले प्रश्नपत्र के पैकेट परीक्षा विभाग की ओर से पहुंचाये […]

भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के विभिन्न केंद्रों पर पार्ट टू की परीक्षा सोमवार को शुरू हुई. परीक्षा दो पालियों में शांतिपूर्ण ढंग से हुई. रविवार को केंद्रों पर प्रश्नपत्र के पैकेट भेज दिये गये थे. विवि मुख्यालय के केंद्रों पर परीक्षा शुरू होने से पहले प्रश्नपत्र के पैकेट परीक्षा विभाग की ओर से पहुंचाये गये.
स्नातक पार्ट टू के बायोटेक की परीक्षा 28 सितंबर को होनी है. बायोटेक का प्रश्नपत्र एसएम कॉलेज को परीक्षा विभाग ने भेज दिया. केंद्र पर बायोटेक के प्रश्नों का पैकेट फाड़ दिया गया. कॉलेज प्रशासन का कहना था कि बायोटेक ग्रुप बी के विषय में शामिल है और ग्रुप बी की परीक्षा सोमवार को थी, लेकिन विवि ने बायोटेक की परीक्षा 28 सितंबर को तय कर दी है, यह जानकारी कॉलेज को नहीं मिली, इस कारण कंफ्यूजन हो गया. मंगलवार से लॉ की परीक्षा होगी. छात्र विश्वविद्यालय में एडमिट कार्ड के लिए पहुंचे थे. छात्रों को परीक्षा विभाग ने जानकारी दी कि एडमिट कार्ड कॉलेज में भेज दिया जायेगा, वहीं से एडमिट कार्ड प्राप्त करें.
बायोटेक का प्रश्न फिर से हो सकता है सेट : बायोटेक के प्रश्नपत्र के पैकेट फटने से प्रश्नपत्र फिर से सेट किया जा सकता है. इसे लेकर कुलपति को परीक्षा विभाग ने सारी जानकारी दी है. कुलपति के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
उत्तर पुस्तिकाओं की नहीं होगी दिक्कत
परीक्षा के लिए उत्तर पुस्तिकाओं की दिक्कत नहीं होगी. विश्वविद्यालय प्रेस में ही कॉपियां तैयार की जा रही हैं. प्रेस में स्थानीय बाजार से ही कागज की खरीदारी की जा रही है. प्रेस उत्तरपुस्तिका तैयार कर रहा है. प्रेस के कर्मी ओवर टाइम में काम कर रहे हैं, ताकि समय पर परीक्षा विभाग को कॉपियां उपलब्ध करायी जा सके. विवि से कागज के दो हजार रिम का आर्डर स्थानीय दुकानदार को दिया गया है. इसमें 384 रिम प्रेस को उपलब्ध हो चुका है. दूसरी ओर तैयार हो रही कॉपियां परीक्षा केंद्रों को भेजने का काम शुरू कर दिया गया है.
आठ केंद्रों पर डीएलएड की परीक्षा आज से होगी
भागलपुर : राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआइओएस) ने डीएलएड कोर्स की दूसरी परीक्षा आज से आठ केंद्रों पर शुरू होगी. परीक्षा केंद्र के नाम मारवाड़ी पाठशाला, मोक्षदा इंटर स्कूल, झुनझुनवाला कन्या इंटर स्कूल, दि रेनबो स्कूल दाऊदवाट, गणपतराय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर नरगाकोठी, एसएम बालिका कन्या उच्च विद्यालय मिरजानहाट, उच्च विद्यालय मिरजानहाट व उर्दू बालिका उच्च विद्यालय असानंदपुर हैं.
परीक्षा 25 से 29 सितंबर तक चलेगी. रोजाना एक विषय की पांच दिनों तक परीक्षा चलेगी. परीक्षा दूसरी पाली में 2.30 बजे से 5.30 बजे तक चलेगी. एनआइओएस प्रबंधन का कहना है कि, प्रशिक्षुओं ने पहली परीक्षा जिस केंद्र पर दी थी, दूसरी परीक्षा का केंद्र भी वहीं रहेगा. इस बाबत सूचना जिला शिक्षा कार्यालय को उपलब्ध करा दी गयी है. एसएस बालिका इंटर स्कूल नाथनगर के एनआइओएस डीएलएड केंद्र के शिक्षक प्रेमशंकर ने बताया कि, एडमिट कार्ड वेबसाइट पर अपलोड किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें