11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेहतरीन दवा व सोच से बदलेगी देश की होमियोपैथ चिकित्सा प्रणाली

नयी सोच और कठोर मेहनत का नतीजा बर्नेट कंपनी, वक्ताओं ने कहा डॉ बर्नेट होमियोपैथी प्राइवेट लिमिटेड की ओर से क्वालिटी बेस्ड चेन इन द फिल्ड ऑफ होमियोपैथिक फार्मासिक्यूटिस पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन भागलपुर : पटल बाबू रोड स्थित एक होटल में शुक्रवार को होमियोपैथ दवाई की अग्रणी कंपनी डॉ बर्नेट होमियोपैथी प्राइवेट […]

नयी सोच और कठोर मेहनत का नतीजा बर्नेट कंपनी, वक्ताओं ने कहा
डॉ बर्नेट होमियोपैथी प्राइवेट लिमिटेड की ओर से क्वालिटी बेस्ड चेन इन द फिल्ड ऑफ होमियोपैथिक फार्मासिक्यूटिस पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन
भागलपुर : पटल बाबू रोड स्थित एक होटल में शुक्रवार को होमियोपैथ दवाई की अग्रणी कंपनी डॉ बर्नेट होमियोपैथी प्राइवेट लिमिटेड की ओर से क्वालिटी बेस्ड चेन इन द फिल्ड ऑफ होमियोपैथिक फार्मासिक्यूटिस पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर निगम के डिप्टी मेयर राजेश वर्मा मौजूद थे.
वर्ल्ड इंटीग्रेटेड मेडिसिन फोरम के डायरेक्टर फ्रांस निवासी डॉ रॉबर्ट वान हसलेन विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे. अपने संबोधन में सांसद ने होमियोपैथ पर चर्चा करते हुए कहा की यह गरीबों की दवा है. इसे बचाने की जरूरत है. कई असाध्य रोगों का इलाज एलोपैथ और नेचरोपैथ में भी नहीं है लेकिन होमियोपैथ उन रोगों का भी जड़ से इलाज करता है. आगे इन्होंने कहा कि हमें गर्व होना चाहिए कि जर्मनी व स्वीट्जरलैंड की कंपनी को हमारे अंग क्षेत्र की कंपनी टक्कर दे रही है. बर्नेट की दवा के जनक अंग क्षेत्र के ही हैं. उन्होंने कंपनी के सर्वेसर्वा डॉ नीतीश दुबे के होमियोपैथ प्रेम की चर्चा करते हुए कहा कि जिस कंपनी का सेमिनार हो, उस कंपनी के सीइओ दूसरे शहर में गरीबों की सेवा में लगा है. डिप्टी मेयर राजेश वर्मा ने कहा कि कंपनी को सफलता तब मिलेगी जब जर्मनी के होमियोपैथ डॉक्टर मरीजों को मेड इन इंडिया की दवा का उपयोग करने को कहें. डॉ बर्नेट से उम्मीद है कि वह ऐसा कुछ कर सकेगी.
वर्ल्ड इंटीग्रेटेड मेडिसिन फोरम के डायरेक्टर फ्रांस निवासी डॉ रॉबर्ट वान हसलेन ने होमियोपैथ की इजाद पर फोकस डाला. उन्होंने पावर प्रजेंटेशन के जरिए बताया कि मेसोपोटामिया की सभ्यता में मिली पांडुलिपि से भी ज्ञात होता है कि होमियोपैथ उस समय चलन में था. 2011 से इंडिया में होमियोपैथ के क्षेत्र में नये-नये रिसर्च करने वाले डॉ हसलेन ने कहा कि वे पहली बार बिहार आये हैं. बिहार में होमियोपैथ पर लोगों का विश्वास बढ़ रहा है. यहां की सरकार भी इसको लेकर जागरूक है.
ऐसे में भारत में होमियोपैथ का भविष्य सुरक्षित है. अब यहां हाइ क्वालिटी होमियोपैथ दवा को बनाने का प्रयास होना चाहिए. हमें उम्मीद ही नहीं पूरा भरोसा है बर्नेट कंपनी इस कार्य को भी करने में सफल होगी. वहीं सेमिनार का शुभारंभ सांसद बुलो मंडल, डिप्टी मेयर राजेश वर्मा, वर्ल्ड इंटीग्रेटेड मेडिसिन फोरम के डायरेक्टर फ्रांस निवासी डॉ रॉबर्ट वान हसलेन, कंपनी के जीएम डीके धर ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया. सांसद और फ्रांस निवासी डॉ रॉबर्ट वान हसलेन को विशेष रूप से सम्मानित किया गया. इस मौके पर कंपनी के जीएम डीके धर ने बताया कि दिल्ली के ओखला में कंपनी का प्लांट है. जल्द ही इसका विस्तार बिहार, झारखंड, उत्तराखंड में किया जायेगा. लक्ष्य है कि पूरे देश में अपनी सेवा दे. कंपनी जल्द ही माइक्रोबायलॉजी लैब लेकर आयेगी. हमारा उत्पाद ग्लोबल पैकिंग से लैस है. इससे दवा सुरक्षित रहता है. कंपनी बीपी, मोटापा, मधुमेह, अनिंद्रा, अवसाद, एलर्जी समेत लगभग सभी तरह की बीमारी की दवा बना रही है.
इसकी क्वालिटी विश्वस्तरीय है. धन्यवाद ज्ञापन फणिभूषण सिंह ने किया. कार्यक्रम में कंपनी के ग्लोबल सेल्स मार्केटिंग हेड आरके पांडेय, हिमाद्री दुबे, होमियोपैथ चिकित्सक डॉ अहिल्या कुमार, डॉ सर्वेश, डॉक्टर पीके झा, डॉ राजीव, सुभाष डॉ जेपी साहा, डॉ जियाउल्ला हक, डॉ आशीष, डॉ शहबाज अली आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें