Advertisement
अमरजीत हत्याकांड व इशाकचक गोलीकांड के आरोपित ने किया सरेंडर
भागलपुर : विगत 19 अप्रैल को हुए मार्बल व्यवसायी अमरजीत राय उर्फ बिट्टू हत्याकांड मामले का वांटेड शहनवाज उर्फ लकी ने शनिवार को एसीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया. बता दें कि मामले के खुलासे को लेकर पुलिस लकी उर्फ शहनवाज की तलाश बेसब्री से कर रही थी. लकी को पिछले पांच माह में पुलिस […]
भागलपुर : विगत 19 अप्रैल को हुए मार्बल व्यवसायी अमरजीत राय उर्फ बिट्टू हत्याकांड मामले का वांटेड शहनवाज उर्फ लकी ने शनिवार को एसीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया. बता दें कि मामले के खुलासे को लेकर पुलिस लकी उर्फ शहनवाज की तलाश बेसब्री से कर रही थी. लकी को पिछले पांच माह में पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी. जिसके बाद उसने शनिवार को सरेंडर कर दिया.
बताया जा रहा है कि अमरजीत मामले में अग्रीम कार्रवाई के लिये मामले के नामजद आरोपित अभिषेक के स्टाफ लकी उर्फ शहनवाज की गिरफ्तारी जरूरी थी. मामले में लकी जहां हत्या के पीछे के पूरे साजिश का पर्दाफाश कर सकता है, वहीं मामले से जुड़े कई नये चेहरों के भी नाम सामने आने की उम्मीद जतायी जा रही है. सरेंडर किये जाने के बाद पुलिस लकी को रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है.
विगत 2 मई 2018 को इशाकचक के भीखनपुर गुमटी नंबर तीन के पास नशीली दवा लेनदेन के विवाद में गोराडीह के सोनूडीह सजौरी पंचायत के मुखिया गुलशन ठाकुर के छोटे भाई गोपाल ठाकुर को गोली मारी गयी थी. मामले में गोपाल ने नया बाजार निवासी आनंद यादव और मुंदीचक निवासी राजा चौधरी को नामजद किया था. मामले के पीछे नशीली दवाओं का कारोबार बताया गया था.
उक्त मामले के नामजद अभियुक्त राजा चौधरी को हाइकोर्ट से जमानत मिल गयी थी. वहीं हाइकोर्ट ने आनंद यादव के अग्रीम जमानत अर्जी को खारिज कर दी थी. बता दें कि मामले में पुलिस आनंद यादव के विरूद्ध कोर्ट से कुर्की जब्ती का आदेश लेने वाली थी. माना जा रहा है कि पुलिसिया दबाव के बाद आनंद ने भी शनिवार को भागलपुर व्यवहार न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement