स्टेट हाइवे 25 की हालत सुधरेगी
Advertisement
सात करोड़ से बनेगा शीतला स्थान से पंखाटोली रोड
स्टेट हाइवे 25 की हालत सुधरेगी भागलपुर : लंबे समय के बाद एक बार फिर वैकल्पिक बाइपास पर चलना आसान हो सकेगा. जर्जर रोड से राहत मिलेगी. इसके छूट हिस्से शीतला स्थान से पंखाटोली तक रोड का निर्माण पथ निर्माण विभाग करायेगा. इस पर लगभग सात करोड़ खर्च आयेगा. विभागीय स्तर से हेड क्वार्टर को […]
भागलपुर : लंबे समय के बाद एक बार फिर वैकल्पिक बाइपास पर चलना आसान हो सकेगा. जर्जर रोड से राहत मिलेगी. इसके छूट हिस्से शीतला स्थान से पंखाटोली तक रोड का निर्माण पथ निर्माण विभाग करायेगा. इस पर लगभग सात करोड़ खर्च आयेगा. विभागीय स्तर से हेड क्वार्टर को भेजा गया प्रोजेक्ट एडवांस स्टेज में है. कुछ ही दिनों में स्वीकृति मिल जायेगी. इसके बाद इस साल ही टेंडर होगा और रोड निर्माण का कार्य शुरू कराया जायेगा. इस हिस्से में ज्यादातर पीसीसी है और यह कुछ ज्यादा ही क्षतिग्रस्त है. शीतला स्थान चौक के पास पीसीसी टूटने से बड़े आकार में गहरे गड्ढे बन गये हैं.
गुड़हट्टा चौक से क्षतिग्रस्त सड़क शुरू हो जाती है. यह रोड बन जायेगा, तो राहगीरों को गड्ढों से राहत मिलेगी. ढाई-तीन साल पहले गोपालपुर से शुरू होने वाला वैकल्पिक बाइपास का निर्माण लगभग आठ करोड़ की राशि से हुआ था. साई इंजीकॉन नामक कार्य एजेंसी ने सड़क बनायी थी, लेकिन शीतला स्थान चौक से पंखाटोली तक के हिस्से में रोड का निर्माण नहीं कराया गया था.
भागलपुर-कजरैली स्टेट हाइवे की सुधरेगी हालत, तैयार हो रहा एस्टिमेट
भागलपुर से कजरैली जाने वाली स्टेट हाइवे 25 की हालत जल्द सुधरेगी. पथ निर्माण विभाग ने रोड निर्माण के लिए एस्टिमेट तैयार कर रहा है. विभागीय अधिकारी के अनुसार एस्टिमेट बनते ही स्वीकृति के लिए हेड क्वार्टर भेजा जायेगा. मंजूरी करा टेंडर निकाला जायेगा. इस साल सड़क बन कर तैयार तो नहीं हो सकेगी, लेकिन कोशिश रहेगी कि कम से कम निर्माण शुरू करा दिया जाये. भीखनपुर-बरहपुरा रोड का निर्माण भी इस साल शुरू कराने की तैयारी चल रही है.
शीतला स्थान चौक से पंखाटोली वैकल्पिक बाइपास रोड का इस साल निर्माण शुरू करा दिया जायेगा. स्टेट हाइवे 25 का भी एस्टिमेट तैयार कर मुख्यालय भेजा जायेगा.
रामसकल सिंह, कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग कार्य प्रमंडल, भागलपुर
जांच रिपोर्ट की कॉपी समय पर नहीं दी तिलकामांझी थानाध्यक्ष से शोकॉज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement