भागलपुर: रेलवे स्टेशन की व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है. कभी स्टेशन परिसर में अवैध दुकानें लगती है, तो कभी प्लेटफॉर्म पर अवैध दुकानें सजती है. अब तो स्टेशन परिसर के पोर्टिको के आगे मोटरसाइकिल व रिक्शा लगने लगे हैं.
मोटरसाइकिल व रिक्शा लगने से यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर आने में परेशानी होती है. दिन में जाम लगा ही रहता है. रात में तो स्थिति और भयावह हो जाती है. रात में तो ऑटो तक लगने लगता है. रात में रेल पुलिस का एक भी जवान परिसर में नहीं दिखाई देता है. हर दिन सुबह से ही मोटरसाइकिल व रिक्शा वालों की भीड़ लगने लगती है. सुबह में रेल पुलिस के जवान की तैनाती तो होती है, लेकिन उनके रहने पर भी मोटरसाइकिल लगायी जाती है. रेल पुलिस के जवान अक्सर मोटरसाइकिल की हवा निकाल देते हैं, फिर भी लोग नहीं सुधर रहे हैं.
प्लेटफॉर्म चार पर भी लगती है दुकानें : प्लेटफॉर्म चार पर आरपीएफ के लाख प्रयास के बाद भी अवैध खाने के समान की दुकानें लग रही हैं. आरपीएफ ने कई बार दुकान को हटाया, लेकिन फिर कुछ दिन के बाद दुकानें लगनी शुरू हो जाती है.
गुटखा भी मिलता है प्लेटफॉर्म पर : रेलवे के नियम को ताक पर रख कर रेल अधिकारियों व रेल पुलिस के सामने गुटखा बेचा जा रहा है. सुबह से रात तक आने वाले ट्रेनों के पैसेंजर व प्लेटफॉर्म पर के गुटखा उपलब्ध कराया जाता है, लेकिन इन गुटखा बेचने वालों पर रेल पुलिस रोक नहीं लगा पा रही है.