भागलपुर : जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय सह अस्पताल, भागलपुर में मंगलवार से एमडीआर और एक्सडीआर रोगियों के लिए मुफ्त दवा बेडाक्यूलिन मिलनी शुरू हो गयी है. एमडीआर वार्ड में आयोजित कार्यक्रम में दवा की पहली डोज अस्पताल अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने मरीज को खिलाया. इस मौके पर अपने संबोधन में अधीक्षक ने कहा कि, यह दवा रोगियों के लिए कारगार साबित होगा. इसे लगातार छह माह तक खाना है. वहीं डॉ डीपी सिंह ने कहा कि चालीस साल के बाद बेडाक्यूलिन नाम से नयी दवा केंद्र सरकार ने उपलब्ध करायी है. पूर्वी क्षेत्र में पहली बार हमारे अस्पताल में यह दवा उपलब्ध करायी गयी है.
एमडीआर वार्ड में रोगियों को नयी दवा बेडाक्यूलिन शुरू होने पर 15 दिन तक रोगियों को वार्ड में देखरेख में रखा जाता है. साथ ही प्रत्येक दिन सुबह और शाम उस मरीज का इसीजी मॉनिटिरिंग कर देखा जाता है. इस मौके पर डॉ मृत्युंजय कुमार, डॉ बीके जायसवाल, डॉ शांतनु कुमार घोष, प्रदीप कुमार सिन्हा, इंद्रजीत कुमार, शशिकांत सिंह, सन्नी कुमार यादव, अभय कुमार दास, मनोरमा समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.