डीएसडब्ल्यू ने कहा, पीजी विभाग नयी व्यवस्था के तहत काम नहीं करते हैं, तो गड़बड़ी के लिए जिम्मेवार माने जायेंगे
Advertisement
पीजी विभागों को अब परीक्षा व रिजल्ट से संबंधित करनी होगी सारी तैयारी
डीएसडब्ल्यू ने कहा, पीजी विभाग नयी व्यवस्था के तहत काम नहीं करते हैं, तो गड़बड़ी के लिए जिम्मेवार माने जायेंगे भागलपुर : टीएमबीयू अब पीजी विभागों की गलती पर अंकुश लगाने की तैयारी में जुटा है. अब परीक्षा व रिजल्ट संबंधित सारी तैयारी विभागों को करनी होगी. सेमेस्टर चार की परीक्षा से ही यह व्यवस्था […]
भागलपुर : टीएमबीयू अब पीजी विभागों की गलती पर अंकुश लगाने की तैयारी में जुटा है. अब परीक्षा व रिजल्ट संबंधित सारी तैयारी विभागों को करनी होगी. सेमेस्टर चार की परीक्षा से ही यह व्यवस्था लागू होने जा रही है. पीजी विभाग थ्योरी, इंटरनल परीक्षा व प्रैक्टिकल के अंक विवि को अलग-अलग भेजा करते थे. नयी व्यवस्था के तहत अब सारे अंक उन्हें ही रखकर रिजल्ट संबंधित तैयारी करनी है.
विवि ने कहा है कि, थ्योरी से इंटरनल परीक्षाओं के अंक अब पीजी विभाग द्वारा परीक्षा विभाग को एक साथ भेजने होंगे. जिन विभागाें में प्रैक्टिकल की परीक्षा होती है, वे विभाग उसके अंक भी थ्योरी व इंटरनल अंकों के साथ जोड़ कर भेजेंगे. इसके आधार पर परीक्षा विभाग टेबुलेशन रजिस्टर व अंकपत्र तैयार करेगा. विवि सूत्रों के अनुसार पिछली बार हुई पीजी की परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद, कुछ विभागों के छात्रों ने आपत्ति की थी कि उनके इंटरनल परीक्षा का अंक जोड़ा नहीं गया है.
हालांकि पूर्व में भी विवि ने पीजी विभागों से कहा था कि थ्योरी के अंक के साथ इंटरनल अंक भेजें. कुछ विभागाें ने सिर्फ थ्योरी के अंक भेज दिये थे. मामले को लेकर विवि ने एक तिथि तय की थी. लेकिन उस तिथि तक बचे विभागों ने इंटरनल अंक भेजने के लिए कहा था. इसके बाद अंकों पर विचार नहीं किया जायेगा. इसके बाद भी कुछ पीजी विभागों ने उस तिथि में अंक नहीं भेजा. ऐसे में इन मामलों को परीक्षा बोर्ड में रखना पड़ा था. बोर्ड के निर्णय के बाद उन पीजी विभागों से शोकॉज भी किया गया था.
पीजी की थ्योरी व इंटरनल की परीक्षा के साथ प्रैक्टिकल पीजी विभागों में ही होती है. कॉपियों का मूल्यांकन व प्रश्नों का मॉडरेशन भी विभाग में ही किया जाता है. ऐसे में पीजी विभागाें को नया कुछ नहीं करना है. सिर्फ परीक्षा का अंक जोड़कर एक साथ विवि को भेजना है. विवि ही रिजल्ट जारी करेगा. नयी व्यवस्था के तहत काम नहीं करने वाले पीजी विभाग खुद जिम्मेवार माने जायेंगे.
डॉ योगेन्द्र, डीएसडब्ल्यू, टीएमबीयू
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement