20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सबौर : पूरा प्रखंड ओडीएफ घोषित, लेकिन सच यह कि वार्ड सदस्य और पंच के घर भी नहीं बना है शौचालय

ओडीएफ का सच. नयागांव, भीरखुर्द पंचायत व सबौर के ग्रामीण बोले- हमें नहीं पता क्या है ओडीएफ आैर कब हुआ सबौर : प्रखंड के पंचायतों के महादलित टोला में शौचालय निर्माण का कार्य धरातल पर कम कागज पर ज्यादा दिख रहा है. जबकि प्रखंड खुले में शौच से मुक्त घोषित हो चुका है और पदाधिकारी […]

ओडीएफ का सच. नयागांव, भीरखुर्द पंचायत व सबौर के ग्रामीण बोले- हमें नहीं पता क्या है ओडीएफ आैर कब हुआ
सबौर : प्रखंड के पंचायतों के महादलित टोला में शौचालय निर्माण का कार्य धरातल पर कम कागज पर ज्यादा दिख रहा है. जबकि प्रखंड खुले में शौच से मुक्त घोषित हो चुका है और पदाधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि तक इसका क्रेडिट लेने की होड़ में हैं. प्रखंड मुख्यालय से सटे चंधेरी पंचायत के कई टोलों की स्थिति यह गवाही दे रही है कि, काम होना बाकी है और समस्या जस की तस बरकरार है. वार्ड संख्या 12 में छोटे-छोटे टोले में बसे महादलित परिवार अल्पसंख्यक परिवार बसे हुए हैं. इनमें से पासवान टोला में लगभग 30 परिवार हैं, जिनमें 10 के पास शौचालय बना हुआ है.
टोला के दिनेश पासवान, अंजू देवी, महेश तांती, कमली तांती, सिया देवी, इंदु देवी और वार्ड सदस्य सन्नो देवी ने बताया कि, प्रखंड स्तर से ठेकेदार नियुक्त किया गया था. उन्होंने सिर्फ शौचालय और टंकी के लिए गड‍्ढे की खुदाई कर दी, लेकिन वापस नहीं आये. यहां ज्यादातर घरों की यही स्थिति है. इतना ही नहीं वार्ड सदस्य के घर में भी शौचालय का निर्माण नहीं हो पाया है.
वार्ड संख्या 13 मार्कंडे टोला के रामधनी मंडल ने बताया कि, टोला में कुछ लोगों ने शौचालय बनवाया है और ज्यादातर परिवार के घर अब तक शौचालय का निर्माण नहीं हो पाया है. जिनके घरों में शौचालय बना भी है, उन्हें इसके लिए भुगतान तक नहीं किया गया. शंकर मंडल नरेश ठाकुर समेत अन्य लोगों ने बताया कि, इस बार्ड में कम ही लोग बना पाये हैं, जिन्होंने बनाया है, उन्हें कोई लाभ नहीं मिला है.
ज्यादा टोले की स्थिति कमोवेश यही है. खनकित्ता पंचायत को 26 जनवरी 2016 में ही खुले में शौच मुक्त घोषित किया गया है, लेकिन महादलित टोला भिट्टी की स्थिति बद से बदतर है. विकास मित्र प्रणव दास प्रमानंद कुमार पंच दिनेश दास पंच ने बताया कि, लगभग 300 परिवार के इस टोले में 100 से ज्यादा घरों में अब तक शौचालय नहीं बन पाया है.
नगर निगम से सटे पंचायत बरारी के महादलित टोला गोपालपुर, सचिदानंद काॅलोनी, नवटोलिया आदि जगहों पर कमोवेश स्थिति संतोषजनक नहीं दिखा. इसका जीता जागता प्रमाण हवाई अड्डा की चहारदीवारी के टूटे हिस्से और आसपास के इलाके हैं. जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने शनिवार को स्वच्छता उत्सव के दौरान अपने संबोधन में कहा था आदतन भी कुछ लोग लोटा लेकर निकल पड़ते हैं.
शौचालय के गड्ढे में डूबने से हो गयी थी बेटे की मौत: चन्धेरी पंचायत की अंजू देवी का डेढ़ साल का बेटा सोनू कुमार दो माह पहले ठेकेदार द्वारा शौचालय एवं टंकी के लिए बनाया गये गड्ढे में डूबने से मौत हो गई थी.
बताया कि, बेटा भी नहीं रहा और शौचालय भी नहीं बन पाया. मेरे लिए इससे बड़ा दुख क्या हो सकता है. बाद में कूड़ा डालकर यह गड्ढा भर दिया गया. दूसरी ओर, खनकित्ता पंचायत आदि के गॉवो के टोलो में शौचालय निर्माण के नाम पर अवैध वसूली की चर्चा सभी जगहों पर सामने आयी है. गरीब तबके के लाभुक इसके शिकार हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें