घोघा : घोघा-सन्हौला मुख्य मार्ग पर छोटी ओलपुरा के समीप गुरुवार की सुबह करीब 10 दस बजे ऑटो और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर हो गयी. दोनों वाहन बीच सड़क पर पलट गये. ऑटो के नीचे दबने से उसपर सवार आठ यात्री घायल हो गये. मोटरसाइकिल सवार भी घायल हो गया. घायल यात्रियों को स्थानीय लोगों ने ऑटो से निकाला और उन्हें एक निजी क्लिनिक पहुंचाया, जहां उनका इलाज किया गया. गंभीर रूप से घायल शंकर मंडल (45 वर्ष) व वीणा कुमारी (15 वर्ष) को प्राथमिक उपचार के बाद उनके परिजन बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर ले गये. शंकर मंडल के पैर व हाथ टूट गये हैं.
वीणा कुमारी बेहोश हो गयी थी. हादसे की सूचना मिलने पर घोघा थाना के एएसआइ रमेश तिवारी पुलिस बल के साथ दुर्घटना स्थल पर पहुंचे और ऑटो व बाइक को जब्त कर लिया. ऑटो चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. ऑटो चालक फरार हो गया. घायलों में सकरामा निवासी शंकर मंडल (45), ननोखर निवासी दीपनारायण मंडल (50), गोराडीह निवासी रामप्रसाद यादव (65), ताड़र निवासी वीणा कुमारी (15), रिंकी देवी (35) व बाइक सवार सुमन साह (25) शामिल हैं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ऑटो खीरीडांड़ का एक किशोर मधुसूदन कुमार (15 वर्ष) चला रहा था.