Advertisement
स्कूली बच्चों को प्लास्टिक के खतरों से किया जायेगा आगाह
भागलपुर : अब स्कूलों के सभी वर्गों में विशेष सत्र का आयोजन होगा. इसमें विद्यार्थियों को शिक्षक बतायेंगे कि, प्लास्टिक अपशिष्ट और इससे होनेवाले दुष्परिणामों की जानकारी दी जायेगी. उद्देश्य यह है कि बच्चों को जानकारी देने के बाद बच्चों के माध्यम से समाज में प्लास्टिक के प्रति जागरुकता फैले. इस संदर्भ में बिहार राज्य […]
भागलपुर : अब स्कूलों के सभी वर्गों में विशेष सत्र का आयोजन होगा. इसमें विद्यार्थियों को शिक्षक बतायेंगे कि, प्लास्टिक अपशिष्ट और इससे होनेवाले दुष्परिणामों की जानकारी दी जायेगी. उद्देश्य यह है कि बच्चों को जानकारी देने के बाद बच्चों के माध्यम से समाज में प्लास्टिक के प्रति जागरुकता फैले. इस संदर्भ में बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव आलोक कुमार ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजा है. वहीं, जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा यह निर्देश स्कूलों में प्रसारित किया जा रहा है.
जीवनशैली को प्रभावित कर रहा प्लास्टिक: प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कहा है कि, प्लास्टिक ने आधुनिक जीवनशैली पर एक गंभीर संकट पैदा कर दिया है. खासकर एक बार इस्तेमाल किये गये प्लास्टिक से निर्मित वस्तुओं के बहुतायत उपयोग के कारण प्लास्टिक अपशिष्टों का उचित प्रबंधन नहीं हो पा रहा है. प्लास्टिक कैरी बैग की रिसाइक्लिंग नहीं हो पाती है और इसे जलाने से विषाक्त गैसों का उत्सर्जन होता है.
नाले हुए जाम: भागलपुर की ही स्थिति लें तो यहां के नालों को प्लास्टिक जाम कर रखा है. नालों में कहीं आधे से अधिक, तो कहीं प्लास्टिक भरे हुए हैं. इसके कारण थोड़ी भी बारिश होने पर नाले की गंदगी सड़क पर गलियों में बिखर जाती है. इस कारण राज्य सरकार ने प्लास्टिक कैरी बैग के उपयोग को प्रतिबंधित करने का विचार किया है.
विद्यालय-महाविद्यालयों को यह है निर्देश
स्कूल-कॉलेजों में एकल उपयोग वाले प्लास्टिक कैरी बैग, थर्मोकोल के ग्लास, प्लेट, चम्मच आदि के उपयोग को प्रतिबंधित किया जायेगा
प्लास्टिक के बने जार, बोतल, बैग, कप, प्लेट, वाटर जार, फोल्डर, ट्रे, पेन स्टैंड आदि के उपयोग को क्रमश: समाप्त कर दिया जायेगा
स्कूल-कॉलेजों के निकट जल स्रोत, तालाब, नमी भूमि आदि को अपना कर उन्हें प्लास्टिक मुक्त क्षेत्र व पर्यावरण के अनुकूल बनाने का होगा प्रयासविद्यार्थियों को प्लास्टिक के अविवेकपूर्ण निष्पादन से होनेवाली समस्याओं के प्रति जागरूक करने के लिए वार्ता, संगोष्ठी का किया जायेगा निरंतर आयोजनस्कूलों व कॉलेजों के पदाधिकारी प्लास्टिक के खतरे को लेकर किये जानेवाले जागरुकता पहल की तस्वीरें व रिपोर्ट प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को भेजेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement