13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं मिला वारंट परिचितों पर नजर

भागलपुर: दिवेश सिंह हत्याकांड मामले में मेयर दीपक भुवानिया पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. पुलिस ने वारंट के लिए न्यायालय से प्रार्थना की है. इधर मेयर की अग्रिम जमानत पर 12 जून को सुनवाई होनी है. आईजी ने गिरफ्तारी का निर्देश दे रखा है. इस दिशा में पुलिस ने कवायद तेज कर […]

भागलपुर: दिवेश सिंह हत्याकांड मामले में मेयर दीपक भुवानिया पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. पुलिस ने वारंट के लिए न्यायालय से प्रार्थना की है. इधर मेयर की अग्रिम जमानत पर 12 जून को सुनवाई होनी है.

आईजी ने गिरफ्तारी का निर्देश दे रखा है. इस दिशा में पुलिस ने कवायद तेज कर दी है. पुलिस सूत्रों की मानें, तो गिरफ्तारी के लिए बनायी गयी रणनीति फेल नहीं हो, इसके लिए पुलिस गुप्त तरीके से मेयर की गिरफ्तारी के लिए काम कर रही है. इसके लिए पुलिस टीम भी बनायी गयी है. पुलिस टीम में किस पदाधिकारी को रखा गया है, पुलिस वाले बताने से इनकार कर रहे हैं.

78 पेज की डायरी तैयार : पुलिस अधिकारी के अनुसार दिवेश हत्याकांड मामले में मेयर के खिलाफ 78 पेज की केस डायरी कोर्ट में जमा की गयी है. मेयर का मोबाइल नंबर सर्विलांस पर रखा गया है, ताकि मेयर की एक-एक गतिविधि व लोकेशन की जानकारी पुलिस को मिल सके. हालांकि पुलिस महकमे में यह भी चर्चा है कि मेयर भागलपुर में ही हैं. केस के आइओ ने मेयर के खिलाफ बनायी गयी रणनीति के बारे में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया.

करीबियों की सूची तैयार कर हरी पुलिस : मेयर के करीबी रहे लोगों पर भी पुलिस की पैनी नजर है. मेयर के बिल्डर साथी व जमीन कारोबार से जुड़े लोग कहां जा रहे हैं, किनसे मिल रहे हैं, फोन से क्या बात हो रही है, यहां तक कि कोर्ट में मेयर की जमानत अर्जी के लिए बहस के दौरान कौन-कौन मौजूद रहते हैं, इन सब पर भी पुलिस नजर रख रही है. इस संबंध में पुलिस ने मेयर के काफी नजदीक रहे लोगों की सूची भी बनानी शुरू कर दी है. मेयर से जुड़े कुछ मामलों में उनसे पूछताछ की जा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें