11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत माता की जय… के जयघोष के बीच गंगा में अटल जी की अस्थियां प्रवाहित

भागलपुर : पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न स्व अटल बिहारी वाजपेयी के अस्थि कलश रथ शुक्रवार को बरारी पुल घाट पर पहुंचा. रथ पहुंचते ही समर्थकों ने भारत माता की जय, वंदे मातरम, अटल बिहारी अमर रहे आदि नारे लगाये, तो आसपास क्षेत्र गुंजायमान हो उठा. इसके बाद पंडितों ने मंत्रोच्चारण किया और विधि-विधान से […]

भागलपुर : पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न स्व अटल बिहारी वाजपेयी के अस्थि कलश रथ शुक्रवार को बरारी पुल घाट पर पहुंचा. रथ पहुंचते ही समर्थकों ने भारत माता की जय, वंदे मातरम, अटल बिहारी अमर रहे आदि नारे लगाये, तो आसपास क्षेत्र गुंजायमान हो उठा. इसके बाद पंडितों ने मंत्रोच्चारण किया और विधि-विधान से अस्थि कलश को गंगा में प्रवाहित कर दी गयी.
पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न स्व अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां शुक्रवार को बरारी स्थित गंगा में विसर्जित
22 अगस्त को दिल्ली से चली अस्थि कलश यात्रा शुक्रवार को पूरे श्रद्धाभाव और सम्मान के साथ बांका के रास्ते दोपहर के समय भागलपुर पहुंची. इस दौरान रास्ते में लोगों ने अस्थि कलश का दर्शन किया. भागलपुर पहुंचने पर टाउन हॉल में आम लोगों के दर्शन के लिए अस्थि कलश रखा गया, जहां प्राय: सभी दल, संगठन के कार्यकर्ताओं, विभिन्न क्षेत्र के लोगों व आमजन ने श्रद्धांजलि व पुष्पांजलि अर्पित की. विभिन्न समाज के प्रतिनिधियों व उनके दल ने प्रार्थना सभा का आयोजन कर अटल जी को श्रद्धांजलि दी.
इस दौरान कई वक्ताओं के संबोधन के बाद अस्थि कलश को बग्घी पर लेकर बरारी स्थित गंगा घाट पर प्रस्थान किया गया. अटल के प्रति श्रद्धाभाव ही था, जो बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही थी और लोग उसमें भींगते हुए कलश लेकर गंगा घाट पहुंचे और वहां अस्थियां विसर्जित की गयी. बग्घी पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन, भाजपा के भागलपुर जिलाध्यक्ष रोहित पांडेय, भाजपा नेता अर्जित शाश्वत चौबे आदि बैठे थे. वहीं दूसरे वाहनों से भाजपा नेता मृणाल शेखर, रोशन सिंह आदि रवाना हुए.
उनके आगे-पीछे चौपहिया व दोपहिया वाहनों पर पूर्व डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर, हरिवंश मणि सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष नभय चौधरी, नरेशचंद्र मिश्रा, महिला मोर्चा की अध्यक्षा लीना सिन्हा, नीतू चौबे, अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष मनीष दास, भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री अश्विनी जोशी मोंटी, प्रो लक्ष्मी सिंह, रूबी दास, माला सिंह, विजय कुशवाहा, मुकेश सिंह, मो इब्तेखाम आदि शामिल हुए. सभा में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल, राज्यसभा सांसद कहकशा परवीन, जदयू जिलाध्यक्ष विभूति गोस्वामी, जदयू नेता दीपक भुवानिया ने भी श्रद्धांजलि दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें