12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन के धक्के से घायल बच्चे की मौत, मां की हालत नाजुक, गुस्साये लोगों किया रोड जाम

शाहकुंड : शाहकुंड-अकबरनगर मुख्य मार्ग पर शाहकुंड थाना के सामने वाहन के धक्के से जख्मी हुए मो महबूब के पांच वर्षीय बेटे की बुधवार की सुबह मायागंज अस्पताल में मौत हो गयी. उसकी मौत की खबर गांव पहुंचते ही लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. परिजनों और ग्रामीणों ने बच्चे का शव सड़क पर रखकर बांस-बल्ला […]

शाहकुंड : शाहकुंड-अकबरनगर मुख्य मार्ग पर शाहकुंड थाना के सामने वाहन के धक्के से जख्मी हुए मो महबूब के पांच वर्षीय बेटे की बुधवार की सुबह मायागंज अस्पताल में मौत हो गयी. उसकी मौत की खबर गांव पहुंचते ही लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. परिजनों और ग्रामीणों ने बच्चे का शव सड़क पर रखकर बांस-बल्ला लगा जाम कर दिया. इस दौरान सड़क पर टायर जला कर लोगों ने खूब हंगामा किया. परिजन और ग्रामीण प्रशासन से मुआवजे की मांग कर रहे थे.

स्थानीय पुलिस के खिलाफ लोग इतने आक्रोशित थे कि हरपुर मोड़ के समीप भी सड़क जाम कर दिया और टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन करने लगे. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने लोगों को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन लोग उनकी बात मानने को तैयार नहीं थे. दो घंटे बाद बीडीओ अमर कुमार मिश्रा व इंसपेक्टर विपिन लाल राम मौके पर पहुंचे. उन्होंने लोगों को सरकारी सहायता राशि देने का आश्वासन दिया. इसके बाद लोग शांत हुए और जाम हटाया. तीन घंटे तक मुख्य मार्ग जाम रहा. इस दौरान वाहनों की कतारें लग गयीं. यात्रियों को भारी परेशानी हुई. लोगों का आक्रोश देख शाहकुंड पुलिस ने चार थाने की पुलिस को भी बुला लिया था.

मंगलवार को अनियंत्रित सफारी घर में घुस गयी थी, मां-बेटा सहित तीन लोग हो गये थे घायल : मंगलवार की देर शाम करीब सात थाना गेट के सामने एक अनियंत्रित सफारी गाड़ी मो महबूब के घर में घुस गयी थी, जिसकी चपेट में आने से बीबी तनुजा और उसका बेटा साजन गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. वहां मौजूद शेख अकरम भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. साजन की बुधवार की सुबह मायागंज अस्पताल में मौत हो गयी. वहीं उसकी मां तनूजा की हालत गंभीर बनी हुई है.
वाहन चालक को भेजा जेल : शाहकुंड पुलिस ने मो महबूब के बयान पर वाहन के चालक शाहकुंड निवासी रूपेश कुमार पर प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है. जब्त वाहन के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वाहन का चालक भी जख्मी है. उसके खिलाफ शराब पीकर वाहन चलाने का आरोप लगाया गया है.
इकलौता पुत्र था साजन : महबूब की सात संतानों में साजन एकमात्र बेटा था. उसकी छह बहनें भाई की मौत और मां की नाजुक हालत होने पर दहाड़ मार कर रो रही हैं. मृत बालक की बहनें लोगों से मां के इलाज के लिए सहायता करने की गुहार लगा रही थीं. महबूब स्कूल का रिक्शा चलाकर और अपने घर पर छोटी सी दुकान से परिवार चलाता है.
कहते हैं थानाध्यक्ष : थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि चालक को जेल भेज दिया गया है. पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता दी जायेगी.
सड़क पर टायर जला कर किया हंगामा
परिजन व ग्रामीण कर रहे थे मुआवजे की मांग
घायल हुए दूसरे व्यक्ति की भी हालत गंभीर
वीरेंद्र की कर दी गयी हत्या
झारखंड के सहिबगंज के तड़बन्ना का है युवक
20 अगस्त को ससुराल जाने की बात कह कर घर से निकला था
मायके में ही थी पत्नी
भाई ने दर्ज करायी प्राथमिकी, कहा ससुराल जाने की बात कहकर निकला था
पत्नी ने बताया कुछ लोग वीरेंद्र को घसीटकर ले गये थे
एक वर्ष पहले पीरपैंती के बंशीचक की मनीषा से किया था प्रेम विवाह
लड़की के पिता ने लगाया था बेटी के अपहरण का आरोप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें