नारायणपुर : पुलिस जिला नवगछिया व खगड़िया जिले के सीमावर्ती क्षेत्र सिंहपुर पश्चिम पंचायत के कछुआ टोला मौजमाबाद दुमुहिया बहियार में एक भंवरा के पास गड्ढे में एक युवक का शव मिला. उसकी बेरहमी से हत्या की गयी थी. यह खबर फैलते ही इलाके के बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंचे, लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी. घटना स्थल पर काफी मात्रा में खून पसरा था. चेहरे को धारदार हथियार से गोद दिया गया है. दोनों आंखें फोड़ दी गयी हैं. युवक जिंस व लाल रंग का टी शर्ट पहने है.
Advertisement
युवक की आंखें फोड़ीं, धारदार हथियार से कर दी हत्या
नारायणपुर : पुलिस जिला नवगछिया व खगड़िया जिले के सीमावर्ती क्षेत्र सिंहपुर पश्चिम पंचायत के कछुआ टोला मौजमाबाद दुमुहिया बहियार में एक भंवरा के पास गड्ढे में एक युवक का शव मिला. उसकी बेरहमी से हत्या की गयी थी. यह खबर फैलते ही इलाके के बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंचे, लेकिन शव की पहचान […]
सीमा विवाद में उलझी रही दो थानों की पुलिस : इधर सीमा विवाद को लेकर भवानीपुर व पसराहा पुलिस उलझी रही. सीओ से सीमा की जानकारी मिलने के बाद पसराहा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेजा. पसराहा के थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि शव की पहचान के लिए प्रयास किया जा रहा है.
अपराधियों के लिए सुरक्षित मार्ग है 12 नंबर सड़क : एनएच 31 सतीश नगर से रेलवे लाइन पार कर गनौल को जोड़ने वाली 12 नंबर सड़क सुनसान होने के कारण अपराधियों के लिए सुरक्षित मार्ग बन गया है. खगड़िया और नवगछिया का सीमा क्षेत्र होने के कारण अपराधी इस मार्ग का उपयोग करते हैं. यह मार्ग सीधे गंगा दियारा से जुड़ता है.
इसी इलाके में चार युवकों की हुई थी हत्या
इससे पहले भी अपराधियों ने गौरीपुर के चार युवकों की हत्या इसी इलाके में कर दी थी और उनके शव गंगा में फेंक दिये थे. अपराधियों को भी पुलिस ने इसी क्षेत्र में गिरफ्तार किया था. भागलपुर और खगड़िया जिला का सीमा क्षेत्र होने के कारण अपराधी भागलपुर जिले के क्षेत्र में हत्या कर आसानी से पसराहा थाना क्षेत्र में लाश ठिकाने लगा देते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement