21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेयर से बॉडीगार्ड छिनाया, वारंट के लिए कोर्ट में अर्जी

भागलपुर: दिवेश सिंह हत्याकांड में मेयर दीपक भुवानियां और पार्षद संजय सिन्हा की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. सोमवार को दोनों संदिग्ध आरोपियों की अग्रिम जमानत याचिका पर कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 12 जून की तिथि मुकर्रर की है. साथ ही पुलिस से केस डायरी की भी मांग […]

भागलपुर: दिवेश सिंह हत्याकांड में मेयर दीपक भुवानियां और पार्षद संजय सिन्हा की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. सोमवार को दोनों संदिग्ध आरोपियों की अग्रिम जमानत याचिका पर कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 12 जून की तिथि मुकर्रर की है. साथ ही पुलिस से केस डायरी की भी मांग की है.

आइओ ने इस मामले में मेयर और पार्षद का गिरफ्तारी वांरट निर्गत करने के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल कर दी. इस पर मंगलवार को संबंधित कोर्ट से फैसला आने की संभावना है. उधर, जिला सुरक्षा समिति की ओर से मेयर को मिले दोनों सरकारी अंगरक्षक को क्लोज कर लिया गया है. दोनों अंगरक्षक को वापस बुला लिया गया है.

पुलिस को मिल गया पर्याप्त समय : कोर्ट ने जमानत याचिका पर सुनवाई की अगली तिथि 12 जून तय की है. इस कारण पुलिस को 10 दिन का समय मिल गया है. इस 10 दिन के दौरान मेयर की गिरफ्तारी हो सकती है, क्योंकि पुलिस को पर्याप्त समय मिल गया है. सोमवार को दिन भर पुलिस दोनों संदिग्ध आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए माथापच्ची करती रही. दोनों के मोबाइल कॉल पर पुलिस की नजर है. मोबाइल के जरिये पुलिस मेयर और पार्षद का लोकेशन लेने का प्रयास कर रही है. लेकिन कहा जा रहा है कि दोनों ने अपना मोबाइल भागलपुर में ही छोड़ दिया है. पुलिस को सूचना मिली है कि मेयर पटना में हैं. इसकी जांच और मेयर की गिरफ्तारी के लिए जल्द ही पुलिस की टीम पटना जायेगी. मेयर के वापस हुए दोनों बॉडीगार्ड से भी पुलिस पूछताछ की तैयारी कर रही है.

दोनों के करीबियों पर नजर
मेयर और पार्षद की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दोनों के करीबियों पर पैनी नजर रखे हुए है, खास कर घर के रिश्तेदार, दोस्त और बिजनेस पार्टनर. मेयर और पार्षद अपने करीबियों से पुलिस और शहर की हर गतिविधि की जानकारी ले रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें