11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सावन के 22वें दिन दो लाख कांवरियाें ने उठाया गंगा जल

सुलतानगंज : सावन के 22वें दिन शनिवार को यूपी, बंगाल, असम, झारखंड, बिहार, दिल्ली व अन्य जगहों से आये लगभग दो लाख कांवरियाें ने पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा से जल भर कर बाबाधाम को प्रस्थान किया. कई कांवरियों ने बताया कि सावन की अंतिम सोमवारी पर जलार्पण करेंगे. नियंत्रण कक्ष के अनुसार 35 महिला व 2791 […]

सुलतानगंज : सावन के 22वें दिन शनिवार को यूपी, बंगाल, असम, झारखंड, बिहार, दिल्ली व अन्य जगहों से आये लगभग दो लाख कांवरियाें ने पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा से जल भर कर बाबाधाम को प्रस्थान किया. कई कांवरियों ने बताया कि सावन की अंतिम सोमवारी पर जलार्पण करेंगे. नियंत्रण कक्ष के अनुसार 35 महिला व 2791 पुरुष डाकबमने प्रमाणपत्र लिया. सामान्य कांवरिये 2 लाख 6 हजार 715 ने बाबाधाम को प्रस्थान किया.

गंदगी से परेशानी : जहाज घाट पहुंच पथ से गंगा घाट के रास्ते में गंदगी से भारी परेशानी हो रही है. एक सप्ताह से सड़क पर जलजमाव है. इससे बदबू आ रही है.
ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव पैदल गये बाबाधाम
सुलतानगंज . सूबे के ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव अरविंद चौधरी व केंद्रीय प्रतिनियुक्त पर आइएएस बी राजेंद्रन सपरिवार शनिवार को गंगा जल भर कर पैदल बाबाधाम रवाना हुए. संकल्प पूजन पंडित संजीव झा ने करायी. प्रधान सचिव ने बताया कि वह छठी बार बाबाधाम जा रहे हैं. बाबा हर किसी की मनोकामना पूरी करते है. बाबा की महिमा अपरंपार है. इस दौरान डीडीसी सुनील कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी शशिभूषण प्रसाद, बीडीओ प्रभात रंजन, सीओ शशिकांत कुमार आदि उपस्थित थे.
छत्तीसगढ़ के गृह व कारा मंत्री ने उठाया गंगा जल
छत्तीसगढ़ के गृह, कारा व प्रोद्यौगिकी मंत्री रामसेवक पैकरा ने शनिवार को पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा जल भर कर लगभग 25 लोगों के साथ वाहन से बाबाधाम को प्रस्थान किया. महर्षि मेंहीं विश्रामालय में उन्होंने बताया कि बिहार में परिवर्त्तन हो रहा है. श्रावणी मेला को इस वर्ष राजकीय मेला का दर्जा मिला. श्रावणी मेला में भी अगले साल जरूर बदलाव दिखेगा. कृष्ण कुमार सिंह, राजकुमार गुड्डू, युवा मंच के सुनील रामुका, पवन केसान, विनोद मुरारका, प्रदीप रामुका, राजेश रामुका, विपीन मुरारका आदि ने भव्य स्वागत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें