Advertisement
वाजपेयी के सपने को पीएम ने किया साकार: शाहनवाज
भागलपुर : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि भागलपुर और आसपास के कई जिलों के लोगों की मुराद पूरी हो गयी. कबीरपुर से बिहपुर एनएच-106 के करीब 31 किलोमीटर के मिसिंग लिंक के लिए 1478.40 करोड़ कैबिनेट से मंजूर हो गया. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जब केंद्र में प्रधानमंत्री […]
भागलपुर : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि भागलपुर और आसपास के कई जिलों के लोगों की मुराद पूरी हो गयी. कबीरपुर से बिहपुर एनएच-106 के करीब 31 किलोमीटर के मिसिंग लिंक के लिए 1478.40 करोड़ कैबिनेट से मंजूर हो गया. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जब केंद्र में प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार थी, तब बीरपुर से बीहपुर एनएच-106 मंजूर हुआ था और इसे वर्ल्ड बैंक के फंड से तैयार किया था.
लेकिन जब यूपीए की सरकार में एनएच-106 का निर्माण शुरू हुआ तो बिहपुर से फुलौत होते हुए उदाकिशुनगंज करीब 31 किलोमीटर के अहम सड़क छोड़ दिया गया. इसे यूपीए सरकार में ही नाम दिया गया, मिसिंग लिंक. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल की यूपीए सरकार ने जो मिसिंग लिंक यानी टूटी हुई कड़ी को छोड़ा था, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने उसे जोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि कैबिनेट से इस मिसिंग लिंक के लिए 1478.40 करोड़ रुपये मंजूर हुआ है.
इसमें कोसी नदी पर 6.930 किलोमीटर लंबा फोर लेन पुल बनेगा और कुल 31 किलोमीटर का एनएच निर्माण होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब बेगुसराय आये थे, तब एनएच-106 का शिलान्यास होना था. लेकिन मिसिंग लिंक काम न होने की वजह से तब इसका शिलान्यास नहीं हुआ. उसी वक्त नितिन गडकरी ने मेरे फेसबुक लाइव से वादा किया था कि, इस मिसिंग लिंक को केंद्र की मोदी सरकार जोड़ेगी और आज वह वादा पूरा हुआ.
उन्होंने कहा कि इस मिसिंग लिंक का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से ही कराएंगे और भारतीय जनता पार्टी के लाखों कार्यकर्ताओं की ओर से भव्य धन्यवाद सभा करवायेंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नितिन गडकरी की ओर से भागलपुर व आसपास के कई जिलों के लिए यह बड़ा तोहफा है. हम इसके लिए दिल से उनके शुक्रगुजार हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement