Advertisement
पृथ्वी दिवस पर जिले में 10 हजार पौधे लगाये गये
भागलपुर : पृथ्वी दिवस पर गुरुवार को जिले के सरकारी व निजी स्कूलों में 10 हजार पौधे लगाये गये. सभी स्कूलों में छात्रों और शिक्षकों ने मिलकर पौधरोपण कार्यक्रम चलाया. साथ ही पर्यावरण की सुरक्षा के लिए 11 सूत्री संकल्प भी दिलाया गया. इंटरस्तरीय जिला स्कूल में वन प्रमंडल पदाधिकारी एस सुधाकर व प्राचार्य रेणु […]
भागलपुर : पृथ्वी दिवस पर गुरुवार को जिले के सरकारी व निजी स्कूलों में 10 हजार पौधे लगाये गये. सभी स्कूलों में छात्रों और शिक्षकों ने मिलकर पौधरोपण कार्यक्रम चलाया. साथ ही पर्यावरण की सुरक्षा के लिए 11 सूत्री संकल्प भी दिलाया गया. इंटरस्तरीय जिला स्कूल में वन प्रमंडल पदाधिकारी एस सुधाकर व प्राचार्य रेणु पंडित के नेतृत्व में पौधे लगाये गये.
इधर क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक कृष्ण कुमार शर्मा ने बिहपुर के मध्य विद्यालय चकपियारे, मध्य विद्यालय औलियाबाद, आदर्श मध्य विद्यालय झंडापुर, मध्य विद्यालय मिल्की मीराचक में पौधे लगाये. अधिकारी ने बताया कि 5 हजार पौधरोपण का लक्ष्य था, लेकिन दोगुनी संख्या में पौधे लगे. मौके पर मौजूद बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट के जिला सचिव श्यामनंदन सिंह भी मौजूद थे. दूसरी ओर टीएमबीयू के पीजी पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान संस्थान में धरती माता विषय पर संगोष्ठी हुई.
वक्ताओं ने कहा कि धरती माता तभी सुरक्षित रहेगी, जब लोगों के द्वारा पेड़ आदि काटना बंद किया जायेगा. मौके पर संकल्प लें कि अपने घर व आसपास के क्षेत्रों में पौधरोपण करेंगे. मौके पर श्वेता शिल्पा, डॉ जयंत जल्द आदि उपस्थित थे. स्काउट गाइड भवन में गुरुवार को पौधरोपण किया गया. स्काउट भवन में महोगनी के पौधे लगाये गये. मौके पर जिला सचिव प्रवीण कुमार झा, संगठन आयुक्त विपिन कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष नीरज कुमार राय, मनीष कुमार सिंह, मुकेश कुमार आजाद, मनीष कुमार, अभिषेक कुमार समेत अन्य लोग थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement