11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तबरेज के गम में मां ने खाना छोड़ा

भागलपुर : बाल्टी कारखाना चौक के पास शनिवार को ट्रक से कुचल कर मो तबरेज आलम (13) की हुई मौत के दूसरे दिन रविवार को भी मंसूरी टोला शाहजंगी में मातमी सन्नाटा पसरा रहा. बेटे के गम में बीबी अशरफुन निशा का रो -रो कर बुरा हाल था. बेटे के गम में मां ने शनिवार […]

भागलपुर : बाल्टी कारखाना चौक के पास शनिवार को ट्रक से कुचल कर मो तबरेज आलम (13) की हुई मौत के दूसरे दिन रविवार को भी मंसूरी टोला शाहजंगी में मातमी सन्नाटा पसरा रहा. बेटे के गम में बीबी अशरफुन निशा का रो -रो कर बुरा हाल था. बेटे के गम में मां ने शनिवार से रविवार दोपहर तक खाना नहीं खाया था.

खाना नहीं खाने से महिला की हालत बिगड़ गयी थी. स्लाइन चढ़ाने पर हालत में सुधार हुआ. पिता मो आफताब का भी रो -रो कर बुरा हाल है. बेटे की एक-एक चीज को मां -पिता गोद में रख कर आंसू बहा रहे थे. मां-पिता की हालत देख आस-पड़ोस के लोग भी गमगीन थे. हर कोई मां-पिता को सांत्वना देने में लगा था.सभी उस ट्रक चालक को कोस रहे थे, जिसने तबरेज की जान ली. नाना वशी अहमद व दादा मो शरीफ ने बताया कि तबरेज पढ़ने में काफी तेज था. इस बार चौथी कक्षा में 90 फीसदी अंक प्राप्त किया था.

सीइ अकादमी प्रबंधन की ओर से तबरेज को मुफ्त में शिक्षा दी जा रही थी. तबरेज बड़ा आदमी बन कर अपने नबीना (नेत्रहीन) पिता का सहारा बनना चाहता था. घर में दो वक्त की रोटी का जुगाड़ बड़ी मुश्किल से हो पाता है. मां पापड़ बना कर किसी तरह घर खर्ची चलाती थी. तबरेज कुछ पापड़ लेकर दुकान-दुकान घूम कर बेचता था. अब हालत यह है कि तबरेज के बिना घर कैसे चलेगा. पिता मो आफताब एक ही रट लगा रहा था कि अब बेटे के नहीं रहने से मां-पिता कैसे रह पायेंगे. उनका सहारा कौन बनेगा, दो वक्त की रोटी कैसे मिलेगी.यह कह कर पिता फूट -फूट कर रो पड़े थे.

सात नामजद, 500 अज्ञात पर केस

सड़क जाम के दौरान बाल्टी कारखाना चौक पर हुए हंगामा, पुलिस पर पथराव मामले में सात नामजद और 500 अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. नामजद आरोपियों के नाम का पुलिस अभी खुलासा नहीं कर रही है. क्योंकि नाम प्रकाशित होने के बाद पुलिस को गिरफ्तारी में परेशानी होगी. प्राथमिकी में जिक्र किया गया है कि पथराव में दो पुलिसकर्मी, दो होमगार्ड के जवान घायल हो गये थे. किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें