Advertisement
परीक्षा देने छात्रों को बैठा दिया, आधे घंटे बाद बोला, प्रश्नपत्र छपा ही नहीं
भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में पिछले माह से परीक्षाओं में लगातार गड़बड़ियां हो रही हैं और छात्र पीड़ित हो रहे हैं. शुक्रवार को पीजी हिंदी सेमेस्टर फोर की पत्रकारिता पेपर की परीक्षा में छात्रों को परीक्षा हॉल में बैठा दिया गया. छात्र इंतजार करते रहे, लेकिन प्रश्नपत्र नहीं दिया जा रहा था. आधा घंटा […]
भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में पिछले माह से परीक्षाओं में लगातार गड़बड़ियां हो रही हैं और छात्र पीड़ित हो रहे हैं. शुक्रवार को पीजी हिंदी सेमेस्टर फोर की पत्रकारिता पेपर की परीक्षा में छात्रों को परीक्षा हॉल में बैठा दिया गया. छात्र इंतजार करते रहे, लेकिन प्रश्नपत्र नहीं दिया जा रहा था. आधा घंटा बाद छात्रों से कहा गया कि परीक्षा नहीं होगी.
प्रश्नपत्र छपा ही नहीं है. यह घटना पीजी अर्थशास्त्र विभाग केंद्र पर हुई. छात्रों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. गुस्साये छात्र विश्वविद्यालय पहुंच गये. वहां प्रोक्टर व डीएसडब्ल्यू से मिले. पदाधिकारियों ने हाथ खड़े कर दिये. आखिरकार परीक्षा रद्द करनी पड़ी. छात्रों का कहना था कि 13 अगस्त को रेलवे की परीक्षा है. लिहाजा इसके बाद ही तिथि घोषित की जाये.
प्रश्नों की सेटिंग ही नहीं हुई, इसलिए नहीं हुई छपाई: डीएसडब्ल्यू डॉ योगेंद्र ने बताया कि पीजी हिंदी विभाग के अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रश्न सेटिंग कराया जाता है. प्रश्नों की सेटिंग के बाद विवि को भेजा जाता है. फिर उसे छपाई करने भेजा जाता है. लेकिन इस परीक्षा के प्रश्नों की सेटिंग विभागाध्यक्ष ने की ही नहीं. उन्होंने बताया कि छात्रों ने दो सितंबर के बाद परीक्षा आयोजित करने की मांग की है. विवि का जो भी निर्देश होगा, पालन किया जायेगा.
उठे सवाल : बिना प्रश्नपत्र के परीक्षा लेने क्यों बुलाया: विश्वविद्यालय में छात्र सवाल उठा रहे थे कि जब विश्वविद्यालय को सेटिंग किये हुए प्रश्न मिले ही नहीं, तो परीक्षा का आयोजन क्यों किया गया. ऐसा तो हो ही नहीं सकता कि परीक्षा विभाग के पास प्रश्नपत्र हो नहीं और परीक्षा तिथि जारी कर दी जाये.
अब तक परीक्षाओं में हो चुकी हैं कई गड़बड़ियां
प्रश्नपत्र लीक : स्नातक पार्ट वन 2018 के गणित के प्रश्नपत्र 20 जुलाई को लीक होने पर अगले दिन 21 जुलाई को दूसरी पाली की गणित की परीक्षा रद्द कर दी गयी थी. विवि ने लीक प्रश्नपत्र और ऑरिजनल प्रश्नपत्र का मिलान किया था और इसके बाद लीक होने की पुष्टि की थी.
दूसरे पेपर के सवाल : 28 जुलाई को पार्ट वन की परीक्षा में हिंदी के पेपर टू के सवाल के बदले पेपर वन के सवाल पूछ दिये गये. मामला शेखपुरा के आरडी कॉलेज में सामने आया. परीक्षा के दौरान कुछ छात्रों को पेपर टू के सवाल मिले. अधिकतर छात्रों को पेपर वन के प्रश्न पत्र मिल गये.
प्रश्नपत्र छपाया ही नहीं : 30 जुलाई को पीजी सेमेस्टर चार की हिंदी की परीक्षा में 14वें पेपर के ऑप्शनल पेपर नाटक एवं रंगमंच प्रश्नपत्र की छपाई ही नहीं करायी गयी थी. इससे करीब 45 मिनट तक परीक्षा बाधित रही. फिर हाथ से उस ऑप्शनल प्रश्न को लिखकर फोटो स्टेट कराया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement