भागलपुर: एनटीपीसी के थानाध्यक्ष सुनील कुमार को डीआइजी डॉ एके जैन ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. थानाध्यक्ष पर वाहन चेकिंग के दौरान एनटीपीसी के ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस विभाग के सहायक प्रबंधक की पिटाई का आरोप है.
खबर की पुष्टि एसएसपी राजेश कुमार ने की है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि एनटीपीसी थाना पुलिस परियोजना के आवासीय परिसर के ऊपर बने ओवर ब्रिज पर थानाध्यक्ष वाहन चेकिंग कर रहे थे.
इसी दौरान सहायक प्रबंधक प्रवीण कुमार शनिवार की रात आठ बजे उस रास्ते से जा रहे थे. थानाध्यक्ष ने लाइसेंस की मांग की. लाइसेंस नहीं होने की स्थिति में तू-तू, मैं-मैं हुई. इस पर पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया. थानाध्यक्ष पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने सहायक प्रबंधक को तीन चार थप्पड़ भी जड़ दिया है.
घटना की सूचना जब एनटीपीसी के एग्जीक्यूटिव एसोसिएशन को मिली तो इसकी शिकायत अनुमंडलाधिकारी सहित डीआइजी से की गयी. एसोसिएशन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एनटीपीसी के महा प्रबंधक के कार्यालय का घेराव किया. इधर, जब इस बात की सूचना वरीय अधिकारियों को मिली तो उन्होंने इस मामले की जांच इंस्पेक्टर मुन्ना सिंह से करवायी. मुन्ना सिंह की रिपोर्ट के बाद थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है.