मोजाहिदपुर पुलिस पर अवैध वसूली का आरोप
भागलपुर : छात्र तबरेज की मौत से ज्यादा लोगों का गुस्सा पुलिस की अवैध वसूली को लेकर था. लोगों का आरोप था कि पुलिस वाले हर रात काली कमाई करते हैं. चालकों से मात्र 10 रुपये लेकर ट्रकों को नो-इंट्री में प्रवेश करा देते हैं. नतीजतन दुर्घटना हो रही है और लोग असमय काल के गाल में समा रहे हैं. लोगों का यह भी आरोप था कि हर रात उल्टा पुल से लेकर अलीगंज तक ट्रकों का रैला लगा रहता है. पुलिस की वसूली के कारण ट्रकों की रफ्तार धीमी हो जाती है और इस कारण जाम लग जाता है.
क्योंकि पुल पर एक ओर मोजाहिदपुर और कोतवाली पुलिस ट्रकों से वसूली करती है तो दूसरी ओर जगदीशपुर और बबरगंज पुलिस अलीगंज की ओर से ट्रक चालकों से वसूली करती है. सिटी डीएसपी के सामने लोगों ने वसूली के मुद्दे को रखा तो पुलिस अफसरों को जबाव नहीं सूझ रहा था. इस कारण लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. लोगों का आरोप था कि अगर पुलिस वसूली नहीं करती है तो फिर नो-इंट्री का समय शुरू हो जाने के बाद ट्रक बाल्टी कारखाना चौक पर कैसे पहुंचा.